वास्तु एक्सपर्ट के मुताबिक औरा यानी कि आभा, आपकी ऊर्जा का वह क्षेत्र है, जो आपके शरीर को घेरे रहती है। आपकी आभा आसपास घटने वाली स्थिति-परिस्थिति को ग्रहण करती है। ऐसे में औरा को साफ करना जरूरी होता है।