जन्मकुंडली

मानव जीवन को बेहतर बनाने के लिए जहाँ कड़ी मेहनत की जरूरत होती है वहीं बड़ों का आशीर्वाद भी काफी मायने रखता है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र की मदद से आप वर्तमान की गलतियों को सुधार कर अपना भविष्य सँवार सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र की मदद से किसी का भविष्य जानना है तो इसके लिए जन्मकुंडली की जरूरत पड़ती है। जन्मकुंडली दरअसल जन्म तिथि, जन्म स्थान और जन्म समय के आधार पर बनाया जाने वाला एक ज्योतिषीय चार्ट है जिसमें उल्लिखित अंकों के माध्यम से व्यक्ति का पूरा ब्यौरा जाना जा सकता है। आइए इस सेक्शन में समझते हैं कुण्डली से जुड़ी कुछ खास बातें और ज्ञानवर्धन व मार्गदर्शन करने वाली जानकारियाँ।

नोटः ओपन सोर्स पर मुफ्त में उपलब्ध इस सॉफ्टवेयर का उपयोग यहां हमने मात्र पाठकों की सुविधा के लिए किया है। उल्लेखनीय है कि इस सॉफ्टवेयर का विकास हमने नहीं किया है ना ही इसे यहाँ प्रदर्शित करने के लिए किसी से कोई करार किया है। चूँकि यह हमारा सॉफ्टवेयर नहीं है इसलिए इसके परिणामों की भी हम किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते।