पक्षियों की चहचहाहट आखिर किसे नहीं अच्छी लगती है। सुबह के समय घर की छत और मुंडेर चिड़ियों की चहचहाहट से गूंज उठता है। ज्योतिष के मुताबिक घर की छत और मुंडेर पर आकर अचानक से पक्षियों का बैठना और चहचहाना शुभ माना गया है।