लड्डू गोपाल की तस्वीरों और मूर्तियों में अक्सर उनको पीताम्बर पहने हुए और माखन-मिश्री खाते हुए दिखाया जाता है। हालांकि इनकी पूजा में कुछ नियमों का विशेष रूप से पालन किया जाता है। जिससे कि प्रभु को किसी चीज की परेशानी न हो।