पूजा-पाठ में केले के पत्तों का अत्यंत महत्व है। केले के पत्ते का प्रयोग किसी भी पूजा, पाठ, हवन, पंगत और अनुष्ठान आदि के दौरान किया जाता है। वहीं केले के पेड़ का संबंध देव गुरु बृहस्पति ग्रह से होता है।