एकादशी तिथि जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी गई है। वैशाख माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी कहा जाता है। यह एकादशी तिथि न सिर्फ आध्यात्मिक उन्नति के लिए बल्कि सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद देने वाली मानी गई है।