मध्य प्रदेश के निवाड़ी में अछरू माता के चमत्कारिक मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। वह माता रानी से अपनी मनोकामना की अर्जी लगाते हैं। वहीं मां कुंड से उनके सवालों के जवाब देती हैं।