सूरत में स्थित गलतेश्वर महादेव मंदिर के बगल में तापी नदी बगती है। यहां से नजारा इतना सुंदर दिखता है कि आपका मन वापस आने को नहीं करेगा। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एक पुल भी बनाया गया है।