हमारे सौर मंडल और चंद्र कैलेंडर पर आधारित हिंदू कैलेंडर को संतुलित करने के लिए मलमास को एक अधिक मास की तरह देखा जाता है। हर तीसरे साल में एक अतिरिक्स माह जोड़ा जाता है। इस हिसाब से मलमास वाले साल में 12 की जगह 13 महीने होते हैं। जिसे मलमास कहा जाता है।