मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में हनुमान जी का एक फेमस मंदिर है। इस मंदिर को छींद धाम वाले दादाजी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है इस मंदिर में पांच मंगलवार हाजिरी लगाने से बजरंगबली हर मनोकामना पूरी करते हैं।