इस्लामिक कैलेंडर के नौवें माह रमजान को बेहद पवित्र महीना माना जाता है। रमजान में चांद देखने के बाद अगले दिन से रोजा रखा जाता है। इस बार यदि 23 को चांद दिखा तो 24 मार्च शुक्रवार को पहला रोजा रखा जाएगा।