धार्मिक मान्यता के मुताबिक शनिदेव को कर्म का देवता माना गया है और वह न्यायप्रिय देवता है। अच्छे कर्म करने वाले जातकों को शनिदेव मनोवांछित फल देते हैं और बुरे कर्म करने वाले व्यक्ति को बुरे दंड देते हैं।