केरल राज्य में ओणम का पर्व विशेष रूप से काफी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता है। यह पर्व 10 दिनों तक चलता है। मान्यता के अनुसार, राजा महाबली अपनी समस्त प्रजा से मिलने के लिए ओणम यानी थिरुओणम के दिन आते हैं।