ईद के चांद का दीदार होने पर रमजान का पवित्र महीना पूरा हो जाता है। मुस्लिम धर्म में रमजान के महीना का विशेष महत्व होता है। रमजान जैसे पाक महीने में लगातार करीब 30 दिनों तक खुदा की इबादत के लिए रोजे रखे जाते हैं।