आज यानी की 20 अप्रैल को भानु सप्तमी का व्रत किया जा रहा है। हर महीने में दो सप्तमी तिथि आती हैं। उनमें यदि रविवार के दिन सप्तमी तिथि पड़ जाती है, तो उसको भानु सप्तमी या रथ सप्तमी के नाम से जाना जाता है।