हाथ की रेखाओं के जरिए व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में जानकारी लेता है। वहीं हाथ में धन त्रिकोण रेखा एक ऐसी संरचना है, जो धन रेख, हृदय रेखा और जीवन रेखा से बनी होती है। हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक इस त्रिकोण को बेहद शक्तिशाली माना जाता है।