नवंबर के महीने में शनि, सूर्य, शुक्र, बुध और मंगल ग्रह की चाल बदलेगी। जिनमें से 3 नवंबर को सुख और वैभव प्रदान करने वाले ग्रह शुक्र ने कन्या राशि में गोचर किया है। तो वहीं 4 नवंबर को अपनी स्वंय की राशि कुंभ में शनि मार्गी हो गए। वहीं बुध ग्रह 6 नवंर को वृश्चिक राशि में पहुंचे।