27 अप्रैल को गुरु ग्रह, मेष राशि में उदित हो गए हैं। गुरु उदय के दौरान पुष्य योग और गुरु पुष्य योग बना है। गुरु के उदित होने से मेष और मिथुन राशि समेत इन 5 राशियों के लिए लाभकारी होने वाला है।