शनि की वक्री या मार्गी होने का भी सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है। बता दें कि शनि की वक्री स्थिति तब होती है, जब शनि किसी राशि पर प्रवेश करके उल्टी चाल चलते हैं और मार्गी होने पर शनि अपनी चाल सीधी कर देते हैं।