होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Vastu Tips: तुलसी के पौधे से चींटियां निकलना देती हैं कैसा संकेत, जानिए क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

By Astro panchang | Apr 08, 2025

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय और पवित्र माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि तुलसी का पौधा घर में लगाने से सकारात्मकता, सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। वहीं तुलसी का पौधा भगवान श्रीहरि विष्णु को भी प्रिय है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि तुलसी के पौधे में किसी तरह की समस्या होने लगती है तो उसको नकारात्मकता से जोड़कर देखा जाता है। दरअसल, तुलसी के पौधे से बेमौसम पत्तियों का झड़ना, पौधे का सूखना और कीट-कीड़े लगना भी ज्योतिष और वास्तु शास्त्र से जोड़कर देखा जाता है। 

वहीं तुलसी का पौधा सूखना भी ज्योतिष और वास्तु शास्त्र का एक संकेत माना जाता है। वहीं इस पर चींटी या फिर कीड़ों का लगना भी शुभ या अशुभ तरीके से देखा जाता है। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि तुलसी के पौधे से चींटियों के निकलने या लगना शुभ या अशुभ कैसा संकेत माना जाता है।

तुलसी के पौधे से चींटियां निकलने का मतलब
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बेहद पवित्र माना जाता है। इसको मां लक्ष्मी का भी प्रतीक माना जाता है। इस पौधे से चीटियां निकलने का विशेष ज्योतिष में विशेष संकेत माना जाता है। हालांकि चींटियों के रंग और उनकी गतिविधियों पर यह निर्भर करता है कि यह शुभ संकेत है या फिर अशुभ संकेत है। ज्योतिष और वास्तु में काली चीटियों का नाता राहु और शनि से माना जाता है। तो वहीं लाल चीटियों का मंगल ग्रह से नाता माना जाता है।

काली चींटियां
वहीं ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे से काली चीटियां निकलना अशुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे से काली चीटियां निकलना घर में आर्थिक संकट, शनि दोष और राहु की महादशा के संकेत हो सकते हैं। वहीं अगर काली चीटियों ने अंडे दे दिया तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। वहीं तुलसी के पौधे से काली चीटियों की रेल निकल रही है, तो यह घर-परिवार में धन हानि या आर्थिक संकट का भी संकेत हो सकता है।

तुलसी के पौधे से काली चीटियों का निकलना परिवार के सदस्यों के बीच झगड़ा या मनमुटाव की संकेत को दिखाता है। घर-परिवार में किसी की हेल्थ बिगड़ने का भी संकेत हो सकती है।

लाल चींटियां
ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे से लाल चींटियों को निकलना या आसपास दिखाई देना शुभ माना जाता है। अगर तुलसी के पौधे से लाल चीटियां निकल रही हैं, तो यह धन आगमन का संकेत हो सकता है।

वहीं तुलसी के पौधे से लाल चीटियां निकलना किसी अच्छे समाचार या फिर सफलता का भी संकेत हो सकता है। यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि घर-परिवार में कोई बड़ी खुशखबरी आने वाली है और यह सुख-शांति का भी संकेत हो सकता है।

तुलसी के आस-पास लाल चींटियां दिखाई देने लगे तो लंबे समय से अटके काम पूरे हो सकते हैं। कार्यों में सफलता मिलती है और यह सुख-समृद्धि का भी संकेत हो सकता है।

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर तुलसी के गमले में लाल चीटियों ने अंडे दे दिए हैं या पौधे को नुकसान पहुंचाना शुरूकर दिया। तो यह मंगल ग्रह के खराब होने का भी संकेत हो सकता है। वहीं पौधे में चीटियों को मरना भी अशुभ माना जाता है। यह घर में किसी बड़ी परेशानी का संकेत हो सकता है।

तुलसी के पौधे से चींटियां निकलने पर क्या करें
अगर तुलसी के पौधे से चीटियां निकल रही हैं, तो आप इस पौधे पर हल्की का छिड़काव कर सकती हैं। दरअसल, हल्दी को गुरु ग्रह का प्रतीक माना जाता है। वहीं तुलसी के साथ हल्दी के मिश्रण से सुख-समृ्द्धि आ सकती है।

वहीं अगर तुलसी के पौधे से चीटियां निकलती हैं, तो आप इसकी मिट्टी को बदल सकते हैं। क्योंकि अगर चीटियां तुलसी के पौधे की मिट्टी में अंडे देती हैं या फिर मर जाती हैं, तो यह अशुभता को बढ़ा सकती हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.