होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Vastu Money Upay: धन संबंधी समस्या से निजात पाने के लिए आजमाएं वास्तु टिप्स, हमेशा बनी रहेगी समृद्धि

By Astro panchang | Oct 31, 2024

कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी मन मुताबिक सफलता नहीं मिलती है। जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि जरूरी नहीं है कि इसमें आपकी मेहनत का दोष हो, बल्कि ऐसा भी हो सकता है कि इसके पीछे आपके घर का वास्तु दोष जिम्मेदार हो। क्योंकि वास्तु दोष होने पर कार्यों में बाधा, पारिवारिक सदस्यों में मतभेद, धन हानि, नकारात्मक ऊर्जा और धन संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं। ऐसे में इस तरह की समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिनको करने से धन लाभ और जीवन में तरक्की होती है। तो आइए जानते हैं इन वास्तु उपायों को।

वास्तु उपाय
घर में किचन, बाथरूम और पूजा स्थान एक-दूसरे के पास-पास नहीं बनवाया चाहिए। माना जाता है कि इससे घर पर दुर्भाग्य की छाया पड़ती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शेयर में हानि से बचने के लिए ग्रह दशा देखने के बाद ही कहीं पैसा इंवेस्ट करें।

घर में कोई हिस्सा अगर अधूरा है, तो उस अधूरे निर्माण को जितना जल्दी हो सके, पूरा करवा लेना चाहिए। क्योंकि अधूरे निर्माण से धन हानि होती है।

कभी भी किचन में दवाइंया नहीं रखना चाहिए। इससे घर में अधिक समय तक बीमारियां रहती हैं।

घर में टूटा हुआ शाशा नहीं रखना चाहिए और टूटे हुए दर्पण में चेहरा भी नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने दुर्भाग्य को निमंत्रण देते हैं।

किचन में कभी खाली डिब्बे नहीं रखना चाहिए। खाली डिब्बों में कुछ न कुछ अन्न के दाने जरूर होने चाहिए। इससे मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बना रहता है।

वास्तु के मुताबिक व्यापारियों को दुकान बढ़ाकर घर लौटते समय हमेशा कुछ न कुछ लेकर जाना चाहिए। अगर आप कुछ नहीं ला सकते हैं, तो कोई फूल या फिर पेड़ का पत्ता ही लेते आएं। जिससे आपके घर की बरकत बढ़ती रहे।

अगर आपके घर की किसी दीवार में दरार है, तो इसको फौरन ठीक करवा लेना चाहिए, वरना यह आपको नुकसान पहुंचा सकती है।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में दूध वाले, कांटे वाले और विषैले पेड़-पौधे नहीं लगाने चाहिए। क्योंकि इससे धन और स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।

अगर आपके घर में हर रोज किसी न किसी छोटी बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है, तो आपको शनिवार या सोमवार के दिन घर में गेंहू का आटा पिसवाएं। पिसवाने से पहले गेहूं में 100 ग्राम काले चने डाल दें। फिर इस आटे को इस्तेमाल में लाएं। यह आटा खाने से धीरे-धीरे लड़ाई-झगड़ा और क्लेश खत्म होने लगेगा।

सुबह के समय दुकान खोलते समय और शाम को सूर्यास्त के समय या फिर लाइट जलाने के फौरन बाद किसी को पैसे नहीं देना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी की हानि होती है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.