होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Vastu Tips: गृह प्रवेश के दौरान भूलकर भी नहीं देने चाहिए ऐसे गिफ्ट्स, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

By Astro panchang | Jan 08, 2024

अपना खुद का घर खरीदना लगभग हर किसी का सपना है। वहीं जब यह सपना पूरा होता है, तो व्यक्ति को बेहद खुशी होती है। जब भी नए घर में शिफ्ट होने की बात आती है, तो उससे पहले गृह प्रवेश किया जाता है। गृह प्रवेश इसलिए भी किया जाता है, जिससे कि घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी। अमूमन गृह प्रवेश के मौके पर लोग अपने करीबियों और रिश्तेदारों को इनवाइट करते हैं और उनके साथ अपनी खुशी बांटते हैं। 

वहीं गृह प्रवेश में जाने के दौरान लोग गिफ्ट आइटम्स लेकर जरूर जाते हैं। ऐसा करना अच्छा माना जाता है। लेकिन सबसे ज्यादा अहम यह है कि आप इस दौरान क्या तोहफा लेकर जा रहे हैं। क्योंकि कई ऐसे गिफ्ट्स आइटम होते हैं, जिनको देना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी किसी को इस तरह के मौके पर कोई गिफ्ट देना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि गृह प्रवेश के दौरान कौन से गिफ्ट्स देने से बचना चाहिए।

न गिफ्ट करें पर्सनल हाइजीन
कभी भी गृह प्रवेश के दौरान आपको पर्सनल हाइजीन से जुड़े आइटम्स जैसे- तेल, साबुन आदि चीजें गिफ्ट्स में नहीं देनी चाहिए। क्योंकि गृह प्रवेश के मौके पर पर्सनल हाइजीन से जुड़े गिफ्ट्स आइटम्स अच्छे नहीं माने जाते हैं।

न गिफ्ट करें लोहे के शोपीस
आजकल बाजार में लोहे के कई शोपीस मिल जाते हैं। जो देखने में काफी अच्छे और अट्रैक्टिव लगते हैं। इस कारण बहुत सारे लोग इन गिफ्ट्स आइटम्स गिफ्ट के तौर पर दे देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि लोहे के शोपीस से बने गिफ्ट्स शोपीस में देने से बचना चाहिए। अगर आप इस मौके पर शोपीस देना चाहते हैं, तो आप चांदी, पीतल या फिर सोने का दे सकते हैं। लेकिन लोहे का सामान गृह प्रवेश में कभी नहीं देना चाहिए।

न गिफ्ट करें काले रंग के कपड़े
कुछ लोग गृह प्रवेश के मौके पर कपड़े भी गिफ्ट में देना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी गिफ्ट में कपड़े देना चाहते हैं, तो खासतौर पर काले रंग के कपड़े देने से बचना चाहिए। क्योंकि गृह प्रवेश के दौरान काले रंग के कपड़े गिफ्ट के तौर पर देने से यह एक तरह की निगेटिविटी पैदा कर सकते हैं।

न गिफ्ट करें कटलरी सेट 
कई बार गृह प्रवेश के दौरान लोग काटने वाली आइटम्स को भी गिफ्ट में दे देते हैं। हांलाकि आपको इस मौके पर इस तरह के गिफ्ट्स देने से बचना चाहिए। क्योंकि आजकल मार्केट में सिल्वर, गोल्डन कलर में तरह-तरह के डिजाइन वाले कटलरी सेट मिलते हैं। जो देखने में बेहद अच्छे लगते हैं। इसलिए लोग इनको गिफ्ट्स के तौर पर दे देते हैं। लेकिन गृह प्रवेश के मौके पर इस तरह के गिफ्ट्स रिश्तों में समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

न गिफ्ट करें सुहाग का सामान
अक्सर लोग घर की महिला को गृह प्रवेश के दौरान कोई गिफ्ट देने का मन बनाते हैं। हांलाकि इसमें कोई बुराई भी नहीं है। लेकिन इस दौरान सिंदूर, मंगलसूत्र या फिर अन्य सुहाग का सामान गिफ्ट के तौर पर नहीं देना चाहिए। क्योंकि गृह प्रवेश के मौके पर सुहाग का सामान देना अच्छा नहीं माना जाता है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.