होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Astro Tips: बिगड़े काम भी बनने लगेंगे, बस घर से निकलते समय जरूर कर लें ये काम

By Astro panchang | May 31, 2023

ज्योतिष शास्त्र में कुंडली का अधिक महत्व होता है। कुंडली के जरिए आप अपने आने वाले भविष्य के बारे में पता लगा सकते हैं। कुंडली में बनने वाले योगों के आधार पर भविष्य की गणना की जाती है। इन्हीं योगों में एक योग वंचन चोर भीति है। इस योग के बनने से व्यक्ति हमेशा किसी सामान के चोरी या खोने का भय बना रहता है। हालांकि किसी भी कार्य को लेकर मन में आशंका पैदा होना व्यक्ति का सामान्य स्वभाव होता है। लेकिन किसी भी शुभ कार्य के लिए बाहर जाते समय यदि आपका मन आशंकित होता है तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। यदि आप भी घर से निकलते समय काम पूरा होगा या नहीं, इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। इन उपायों को आजमाने से आपको अपने हर काम में सफलता मिलेगा।

किसी भी काम को सफल बनाने के उपाय
यदि आप किसी विशेष और महत्वपूर्ण काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो सबसे पहले परम पिता परमेश्वर और अपने इष्ट देव की श्रद्धा भाव से पूजा करें। पूजा करने के दौरान घर के मंदिर में दीपक जलाएं। इसके साथ ही भगवान से सफल यात्रा और कार्य में सफलता मिलने हेतु कामना करें। इसके बाद अपने सिर से सात बार काले तिल को उतार कर उत्तर दिशा में फेंक देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से बुरी बला टल जाती है।

यदि आप भी किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं और उसमें सफलता पाना चाहते हैं। तो घर से बाहर निकलने के दौरान काली चींटियों को चीनी या आटा दें। इसके अलावा काले कुत्ते को रोटी, पक्षियों को दाना और गाय को अनाज आदि भी खिला सकते हैं। ऐसा करना शुभ माना जाता है। वहीं अगर रास्ते में कोई मंदिर मिल जाए तो अपनी श्रद्धानुसार मंदिर की दान पेटी में कुछ पैसे डाल दें। इससे कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

ज्योतिषियों के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य के लिए जाने से पहले पंचांग में शुभ चौघड़िया देखकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। इससे कार्य में सफलता मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।

भूलकर भी न करें ये काम
किसी भी शुभ कार्य के लिए घर से बाहर जाते समय आग, हवा और पानी यानी नदी आदि का भूलकर भी अपमान नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह सभी चीजें ईश्वर की देन हैं। इनका अपमान भगवान का अपमान माना जाता है।

घर से बाहर निकलने के दौरान भूलकर भी  मरना, डूबना, फेंकना, ताला, पत्थर, रावण,छोड़ना, गाली गलौज, चप्पल और लकड़ी आदि शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.