कई बार अच्छा-खासा कमाने के बाद भी लोगों को धन संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं। अच्छी-खासी कमाई होने के बाद भी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है। इन स्थितियों से निपटने के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से न सिर्फ वास्तु दोष दूर होता है, बल्कि धन लाभ भी होता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको धन लाभ के कुछ आसान वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए आपको इन वास्तु के उपायों को जरूर आजमाना चाहिए।
कर्ज से मिलेगी मुक्ति
वास्तु के हिसाब से यदि आप कर्ज से जल्दी मुक्ति पाना चाहते हैं, तो घर या फिर दुकान में उत्तर दिशा की ओर धन रखना चाहिए। वास्तु मान्यताओं के मुताबिक उत्तर दिशा को सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार माना जाता है। इस दिशा में मां लक्ष्मी और कुबेर देव का भी वास माना जाता है। ऐसे में यदि आप इस दिशा में धन रखते हैं, तो आपको धन संबंधी समस्याओं में लाभ मिलता है।
इस दिशा में जलाना चाहिए दीपक
सनातन धर्म में दीपक को ज्ञान के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक शाम को रोजाना मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। मुख्य द्वार पर दीपक को इस तरह से रखना चाहिए कि घर से बाहर निकलने के दौरान दीपक आपके दाएं हाथ की तरफ हो।
ईशान कोण में रखनी चाहिए ये चीजें
बता दें कि धन लाभ के लिए घर के ईशान कोण दिशा यानी की उत्तर-पूर्व के बीच में एक्वेरियम या छोटा सा फव्वारा रखना चाहिए। वास्तु नियमों के मुताबिक इस दिशा में देवी-देवताओं का वास होता है। यदि इस दिशा में गंदगी या भारी सामान होता है, तो आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।