नौकरी के लिए वर्क प्लेस और ऑफिस डेस्क काफी जरूरी और महत्वपूर्ण होता है। आपने देखा होगा कि काम के दौरान कुछ लोग सुस्त होते हैं, तो वहीं कुछ लोग काफी एनर्जेटिक और काम का आनंद लेते दिखते हैं। उनकी ऊर्जा के पीछे का एक कारण ऑफिस डेस्क भी होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आप अपने ऑफिस डेस्क पर कुछ चीजें रखते हैं, तो यह माहौल में सकारात्मकता आती है और साथ ही सैलरी व प्रमोशन की संभावना भी प्रबल होती है। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑफिस डेस्क पर वह कौन सी चीजें रखनी चाहिए, जो आपके करियर में उन्नति के लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं।
क्रिस्टल ट्री
वास्तु शास्त्र के मुताबिक क्रिस्टल ट्री पॉजिटिव ऊर्जा को बढ़ाता है और यदि आप ऑफिस डेस्क पर क्रिस्टल ट्री रखते हैं, तो वहां पर पॉजिटिव वाइब्स बनी रहती हैं। इससे आपका काम में मन लगा रहता है और टेबल पर रखी कोई फाइल पेंडिंग नहीं रहती है। साथ ही यह ट्री रुके हुए प्रोजेक्ट को आगे बढाने में मददगार होता है।
वाटर बाउल
बता दें कि दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए पानी का इस्तेमाल होता है। वास्तु एक्सपर्ट के हिसाब से ऑफिस में टेंशन फ्री माहौल बनाने में वाटर बाउल मदद करता है। इसको रखने से काम तेजी से निपटता है और यह ऑफिस को क्लीन और ऑर्गेनाइज रखने में भी मददगार होता है। डेस्क के पूर्व या उत्तर दिशा में वाटर बाउल रखना चाहिए।
गोल्डन पिरामिड
वास्तु एक्सपर्ट्स की मानें, तो पिरामिड पॉजिटिव ऊर्जा को का बहुत बड़ा स्रोत है। पिरामिड पॉजिटिव एनर्जी को एक जगह पर केन्द्रित करता है। साथ ही यह आपकी सोच में स्पष्टता को लाने का काम करता है। डेस्क के सेंटर में रखने इस नायाब चीज को रखने से लाभ मिलता है।
लैपिस लाजुली पेपर वेट
इसको हिंदी में 'लाजवर्द' कहते हैं। यह चमकीले नीले रंग का होता है। वहीं वास्तु शास्त्र में नीले रंग को मेहनत, नेतृत्व और दृढ निश्चय का प्रतीक माना जाता है। लैपिस लाजुली पेपर वेट काम करने की क्षमता को बढ़ाने के साथ सैलरी की बढ़ोतरी में सहायक होता है।