हर कोई माँ - बाप चाहते हैं की उनके बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो। इसके लिए वो दिन रात काम भी करते है। लेकिन कुछ ना कुछ दोष रह ही जाता है। अगर आप अपने बच्चे को एक उज्वल भवीष्य देना चाहते है तो कुछ बातो का धयान रखे।बेशक आप वास्तु के अनुसार बच्चे का बेडरूम सजा कर आप उनका भविष्य उज्वल बना सकती है।जानिए कौन सी वास्तु टिप्स बच्चे के लिए लाभकारी है:
1.दरवाजा - बच्चे के बेडरूम का दरवाजा उतर या पूर्व दिशा में होना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखे की बेडरूम का दरवाजा सिंगलडोर हो डबल डोर का दरवाजा ना हो।
2.खीडकी - दरवाजे के विपरीत दिशा में खीडकी लगवाये, वास्तु के अनुसार ये अति उतम माना गया है पर याद रखे की खीडकी छोटी हो ज्यादा बड़ी ना हो।
3.बेड और सोने की दिशा - बेड की लिए दक्षिण पश्चिम दिशा चुने, बच्चे को पूर्व दिशा में सिर और पैर को पश्चिम दिशा में करके सोना चाहिए। इससे बच्चे की मेमोरी पॉवर अच्छी होती है।
4.लाइटस - बच्चे के बेडरूम में दक्षिण पूर्व में लाइटस लगवाये ये उनके लिए लाभकारी माना गया है।मगर शार्प लाइटस लगवाने से आपके बच्चे को मेंटली डिस्टर्ब कर सकती है।
5.दिशा - लड़की के बेडरूम के लिए उत्तर पश्चिम और लड़के के बेडरूम के लिए बेडरूम के लिए उत्तर या पूर्व दिशा को चुने।
6.बच्चों के कमरे की दीवारों पर हमेशा सफेद या हल्का रंग ही होना चाहिए
7.बच्चों को हमेशा पूर्व दिशा में सिर और पश्चिम दिशा की तरफ पैर करके सोना चाहिए इससे उनकी याददाश्त और अधिक तेज होती है।
8.बच्चों के बेडरूम में स्टडी टेबल-चेयर दक्षिण दिशा में रखनी चाहिए इससे उनका ध्यान भटकता नहीं है।
9.बच्चों के बेडरूम में बेड के सामने किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स नहीं रखे होने चाहिए।बेड के सामने इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स होने से उनकी सेहत और दिमाग दोनों पर ही नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
10.बच्चों के बेडरूम की लाइटिंग न तो बहुत तेज होनी चाहिए और न ही बहुत धीमी।
11.मास्टर बैडरूम जिसमें कि घर का मुखिया रहता है वह दक्षिण पश्चिमी की ओर चाहिए यह उनके लिए बेहद शुभ होगा।
12.बच्चों का कमरा पश्चिम की दिशा में होना चाहिए इससे उनकी स्मृति में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
वास्तु की इन सब चीजों को आप ध्यान में रख कर अपने बच्चे के बेडरूम को सजायेंगे तो आपके बच्चे में अलग पॉवर होगी और उसका आने वाला समय भी बहुत अच्छा होगा।