ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को नवग्रहों का राजा माना जाता है और सूर्य को धरती का जीवन माना जाता है। कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर जातक अपने जीवन में तेजी से तरक्की की सीढ़ियां चढ़ता है और उसकी किस्मत खुल जाती है। सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर हर काम में कामयाबी मिलने के साथ व्यक्ति बहुत पैसे भी कमाता है। समाज में मान-सम्मान बढ़ता है।
बता दें कि वास्तु शास्त्र में भाग्य को प्रबल बनाने के लिए सूर्य यंत्र की पूजा करने के बारे में बताया गया है। इस यंत्र को घर में स्थापित करने से जातक नौकरी और व्यापार में उन्नति करता है और भाग्य हर कदम पर जातक का साथ देता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्य यंत्र क्या होता है और इस यंत्र से जुड़ी खास बातों के बारे में...
सूर्य यंत्र की शुभता
ब्रह्मांड में सूर्य एक ऐसा चमकता हुआ तारा है, जिसके आसपास सभी ग्रह, नक्षत्र और सितारे घूमने हैं। सूर्य की रोशनी पृथ्वी के सभी जड़ और चेतन पदार्थों पर पड़ता है। सूर्य ग्रह की शुभता के लिए आप सूर्य यंत्र को घर में स्थापित कर विशेष साधना कर सकते हैं। सूर्य यंत्र के दर्शन से ही लाभ होता है। वहीं कुंडली में सूर्य़ की स्थिति अशुभ होने पर सूर्य यंत्र की पूजा कर लाभ उठाया जा सकता है।
मजबूत होता है भाग्य
अगर आपकी मेहनत सफल नहीं हो रही है और आपको उम्मीद के अनुसार फल नहीं मिलता है। तो आपको अपने घर में सूर्य यंत्र को स्थापित करना चाहिए। सूर्य यंत्र की पूजा करने से सोया हुआ भाग्य जाग जाता है और रुके हुए कार्य बनने शुरू हो जाते हैं।
नौकरी में तरक्की
अगर आप काफी मेहनत के बाद भी नौकरी में तरक्की नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको सूर्य यंत्र का प्रयोग करना चाहिए। आपको अपने घर के मंदिर या फिर स्टडी टेबल में सूर्य यंत्र रखना चाहिए। सुबह ऑफिस जाने से पहले सूर्य यंत्र की पूजा करें इससे आपको नौकरी में तरक्की जरूर मिलेगी।
बिजनेस में मुनाफा
अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपने जिस जगह अपना ऑफिस बनाया है, वहां पर सूर्य यंत्र को रखना चाहिए। या फिर जहां पर आप बिजनेस से जुड़े पेपर या चीजें रखते हैं, वहां पर सूर्य यंत्र को रखें। वहीं सुबह काम शुरू करने से पहले सूर्य यंत्र की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें।
वास्तु दोष होगा दूर
घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए सूर्य यंत्र को तांबे के पत्र पर चिपकाकर स्थापित करना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और जातक के जीवन से चिंता, भय और शंका दूर होती है।