होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

बुधवार के ये चमत्कारी उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत, आजमा कर देखें

By Astro panchang | Aug 25, 2021

बुधवार का दिन भगवान गणपति को समर्पित होता है। इस दिन गणेश जी की अराधना करने का विशेष महत्व होता है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है और ऐसा माना जाता है कि गणेश जी की पूजा-अर्चना करने से सभी संकट दूर होते हैं। कहा जाता है कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है। ज्योतिषशास्त्र में गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के कई उपाय बताए गए हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुधवार को ये उपाय करने से गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं - 

बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर में जाकर बप्पा को सिंदूर, फूल और दूर्वा अर्पित करें। बुधवार के दिन किसी काम के लिए बाहर जा रहे हों तो माथे पर लाल सिन्दूर का टीका लगाकर घर से बाहर निकालें। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता मिलेगी।

बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से गणपति बप्पा प्रसन्न होंगे और आपकी सारी मनोकामनाएँ पूरी होंगी। 

बुधवार को हरा रंग धारण करना लाभदायक माना जाता है। कोशिश करें कि इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें या फिर हरे रंग का कोई रुमाल अपनी जेब में रखें। बुधवार के दिन किसी महत्वपूर्ण काम के लिए जा रहे हों तो घर से निकलते समय सौंफ खाकर बाहर जाएं। ऐसा करने से आपको कार्य में सफलता मिलेगी।

यदि घर में पैसा नहीं टिकता हो या आर्थिक हानि हो रही है तो बुधवार के दिन हरी मूंग का दान दें। इसके अलावा सवा पाँव हरी मूंग को पानी में उबाल लें और इसमें चीनी और घी मिलाकर गाय को खिलाएँ। ऐसा करने से आर्थिक बाधाएँ दूर होती हैं और धन लाभ होता है। 

बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से दरिद्रता दूर होती है। इसके अलावा साल या महीने के किसी एक बुधवार को अपने वजन के बराबर घास या चारा खरीदें और इसे किसी गौशाला में दान कर दें। 

बुधवार के दिन गणेश जी को गुड़ और गाय के शुद्ध घी का भोग लगाएं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.