By Astro panchang | Dec 12, 2019
भविष्य जानने के लिए अक्सर जन्म कुंडली, हस्तरेखा और अंक ज्योतिष का सहारा लिया जाता है। ज्योतिष की दुनिया में छिपे सवालों का जवाब देने के लिए इन सभी विधाओं में एक और अद्भुत विधा भी है जिसे टैरो कार्ड रीडिंग कहा जाता है। इस टैरो कार्ड रीडिंग की विद्या को ताश पत्तो से भी इस्तेमाल में लाया जाता है। टैरो कार्ड रीडिंग भी एक रहस्यमय काम माना जाता है, जो हर किसी के बस की बात नहीं होती।
टैरो का जन्म - आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भविष्य की सटीक जानकारी देने वाली टैरो कार्ड रीडिंग की इस विधा को सबसे पहले 14वीं शताब्दी में इटली में मनोरंजन के माध्यम के तौर पर अपनाया गया था। लेकिन बहुत ही जल्द यह विद्या यूरोप के बहुत से देशों में फैल गई और धीरे-धीरे इसे मात्र मनोरंजन का साधन ना मानकर भविष्य जानने की गूढ़ विद्या के तौर पर अपना लिया गया। 18वीं शताब्दी तक पहुंचते-पहुंचते टैरो कार्ड रीडिंग इंग्लैंड व फ्रांस में भी बहुत लोकप्रिय हो गई।
टैरो में औरतें होती हैं माहिर - टैरो कार्ड के ऊपर अंक, रंग, संकेत और पांच तत्व यानी पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश दर्शाए गए हैं, जिनके आधार पर भविष्य का अनुमान लगाया जाता है | अक्सर देखने को मिलता है कि ज्योतिष की अन्य विधाओं में पुरुषों ज्यादा होते है, वही टैरो कार्ड पढ़ने वाले लोगों में अधिकतर महिलाएं ही होती हैं| इसके पीछे का कारण यह है कि टैरो कार्ड एक ऐसी विद्या है जिसमें गणित का जरा भी प्रयोग नहीं होता, बस अनुमान लगाने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए | वैज्ञानिक तौर पर भी यह कहा जाता है कि अनुमान लगाने की क्षमता पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा होती है | इसलिए अधिकतर महिलायें टैरो कार्ड रीडर के प्रोफेशन में अपना हाथ आज़माती हैं |
क्या हैं टैरो कार्ड रीडिंग के तरीके -
इसमें तीन कार्ड का ड्रा दर्शाया जाता है जो की आपके विभिन्न प्रकार के काल यानि भूत, वर्त्तमान और वर्तमान के बारे में जानकारी देता है या फिर परिस्थिति, सुझाव और बचाव के नतीजे बता देता है |
ये तरीका भी पांच बातें बताता है जिनमे से तीन आपके समय से जुड़ी हुई होती हैं और दो में सुझाव और नतीजे बताये जाते हैं| इसका मतलब पांच तत्वों से जोड़कर भी भविष्य की झलकियों को समझा जा सकता है जो आपके व्यव्हार और माहौल से सम्बंधित है |
इसमें 7 बातों का पता चलता है जिसमे तीन आपके काल से जुड़ी है, इसके अलावा बाकी आपकी परिस्थितियों, आपके जीवन की बाधाओं और उनसे निकलने के डो अलग अलग तरीके शामिल है |
ये हैं टैरो कार्ड की जरूरी टिप्स -
अगर आप भी महिला हैं और इस कला को सीखकर लोगों को उनका भविष्य से जुड़ी चीज़ों पर मार्गदर्शन करना चाहती हैं तो ज़रूर इस ज्योतिष विद्या को सीख सकती हैं |