होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

जन्म, मृत्यु और पुनर्जन्म तक का भविष्य बताते हैं टैरो कार्ड

By Astro panchang | Dec 27, 2019

अधिकतर लोग भविष्य जानने के लिए जन्म कुंडली, हस्तरेखा और न्यूमरोलॉजी का सहारा लिया करते हैं, लेकिन ज्योतिषविद्या में टैरो कार्ड का एक अलग स्थान है। ताश के पत्तों में टैरो कार्ड का काम बिल्कुल रहस्यमय काम करता है। लोगों के प्रश्नो का उत्तर इन कार्ड में छिपा होता है जिसकी जानकारी अक्सर महिलाओं को ज्यादा होती है। टैरो कार्ड के दो प्रकार होते है जिनके अंदर 78 कार्ड के राज छिपे होते हैं। आइए जानते है विस्तार से इन प्रकार के बारों में सारी जानकारियाँ। 

टैरो कार्ड के दो प्रकार होते हैं:- 1. मेजर अरकाना  2. माइनर अरकाना

1. मेजर अरकाना- मेजर अरकाना का नाम सुनने में जितना अटपटा लगता है वैसे ही उसका अर्थ “बड़ा रहस्य” होता है। मेजर अरकाना के सेट में 22 कार्ड होते है। मेजर अरकाना के कार्ड की खास बात ये होती है कि इन कार्ड में जन्म, मृत्यु से लेकर पुर्नजन्म तक के बारे में सारी जानकारी मिलती है। मेजर अरकाना के कार्ड के बहुत से महत्व होते हैं। 17 वीं शताब्दी से पहले, ट्रंप गेमिंग और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक विशेष कार्ड डेक का हिस्सा थे। उस शताब्दी में लोग मेजर अरकाना के कार्ड को खेलने के लिए इस्तेमाल किया करते थे। "मेजर" और "माइनर अर्चना" शब्दों का उपयोग गुप्त काल में किया जाता है जो कि एसोटेरिक टैरो के अभ्सास में काम आते थे। 

मेजर अरकाना कार्ड- स्ट्रेन्थ, हर्मिट, व्हिल आफ फार्च्युन, जस्टिस, हेंग्ड मेन, डेथ, टेम्परेन्स, टावर, स्टार, मून, डेविल, सन, जजमेंट, वर्ल्ड, द फूल, द मेजिशियन, हाइ प्रिस्टेस, एम्प्रेस, एम्परर, हीएरोफेंट, लवर्स, चेरिएट।

2. माइनर अरकाना- माइनर अरकाना यानी लेसर अरकाना के अंदर 56 कार्ड होते है। एक डेक में 14 कार्ड रखें जाते है। माइनर अरकाना के कार्ड में ज्यादातर (बैटन, क्लब, या स्टेव्स), कप, तलवारें और पंचक (वैकल्पिक रूप से, सिक्के, डिस्क या रिंग) दिखाई देते है। माइनर अरकाना कार्ड वाले अक्सर कार्ड को बदलने में माहिर कहलाते है। माइनर कार्ड में भी जिन कार्ड का ज्यादा काम होता है वो सिर्फ 22 कार्ड ही होते है। माइनर अरकाना कार्ड में 4 प्रकार कुछ इस तरीके के होते है- 

1. कप्स- एस आफ कप्स, टू आफ कप्स, थ्री आफ कप्स, फ़ोर आफ कप्स, फ़ाईव आफ कप्स, सिक्स आफ कप्स, सेवन आफ कप्स, एट आफ कप्स, नाईन आफ कप्स, टेन आफ कप्स 

2 पेंटाकल्स- एस आफ पेंटाकल्स, टू आफ पेंटाकल्स, थ्री आफ पेंटाकल्स, फ़ोर आफ पेंटाकल्स, फ़ाईव आफ पेंटाकल्स, सिक्स आफ़ पेंटाकल्स, सेवन आफ पेंटाकल्स, एट आफ पेंटाकल्स, नाईन आफ पेंटाकल्स, टेन आफ पेंटाकल्स

3 स्वोर्डस्- एस आफ स्वोर्डस्, टू आफ स्वोर्डस्, थ्री आफ स्वोर्डस्, फ़ोर आफ स्वोर्डस्, फ़ाईव आफ स्वोर्डस्, सिक्स आफ स्वोर्डस्, सेवन आफ स्वोर्डस्, एट आफ स्वोर्डस्, नाईन आफ स्वोर्डस्, टेन आफ स्वोर्डस् 

4 वेंड्स- एस आफ़ वेंड्स, टू आफ़ वेंड्स, थ्री आफ़ वेंड्स, फ़ोर आफ़ वेंड्स, फ़ाईव आफ़ वेंड्स, सिक्स आफ़ वेंड्स, सेवन आफ़ वेंड्स, एट आफ़ वेंड्स, नाईन आफ़ वेंड्स, टेन आफ़ वेंड्स

टैरो जिसे सिर्फ एक खेल के लिए इस्तेमाल किया जाता था आज के समय में ज्योतिष विद्या का सबसे बड़ा खेल बन चूका है। टैरो शब्द की उत्पत्ति ही रहस्यमय मानी जाती है जिसे जानने के लिए महिलाएँ माहिर मानी जाती है।

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.