होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Astrology Upay: इन जगहों पर मां लक्ष्मी क्यों नहीं करती हैं वास, हमेशा बनी रहती है आर्थिक तंगी

By Astro panchang | Nov 05, 2024

धन की देवी मां लक्ष्मी की बारे में कहा जाता है कि उनका स्वभाव काफी चंचल होता है। इसी वजह से एक कहावत कही जाती है, 'लक्ष्मी कभी भी एक जगह नहीं टिकती' है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ चंचल स्वभाव होने की वजह से ही मां लक्ष्मी एक स्थान पर नहीं टिकती हैं। बल्कि मां लक्ष्मी के एक जगह पर न टिकने की और भी कई वजहें हैं। हालांकि हर कोई मां लक्ष्मी की कृपा और आशीर्वाद पाना चाहता है, जिससे कि उसका घर धन-धान्य से भरा रहे और व्यक्ति को कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़े। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन जगहों पर मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं औऱ इसके पीछे क्या कारण हैं।

इन जगहों पर कभी नहीं होता मां लक्ष्मी का वास
जिन घरों में मां-बेटी या बहु का अपमान होता है, या फिर उनको अपशब्द कहे जाते हैं। घर की महिलाओं के साथ हिंसा की जाती है। तो ऐसे भी घरों में मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। इन घरों में हमेशा धन की कमी बनी रहती है।

जिन घरों में अपने घर-परिवार की बहु-बेटियों का सम्मान होता है, लेकिन दूसरी महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता है। वहां पर भी मां लक्ष्मी नहीं रुकती हैं। ऐसे घरों में हमेशा क्लेश का माहौल बना रहता है।

जिन घरो में साफ-सफाई नहीं रहती है या फिर जिन घरों में धन की कमी नहीं होती है, लेकिन उसके बाद भी वह किसी की मदद नहीं करते हैं, या फिर धन का अपव्यय होता है। तो वहीं से मां लक्ष्मी चली जाती हैं।

अगर आप अपने घर में बहुत पूजा-पाठ करते हैं, लेकिन बाहर निकलते ही दूसरों के साथ बुरा बर्ताव करते हैं या सोचते हैं, तो ऐसे लोगों का घर, नौकरी और व्यापार आदि सब छिन जाता है और मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

जिस घर या दुकान के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल रखे जाते हैं, वहां पर मां लक्ष्मी कभी नहीं आती हैं। इसके साथ ही रसोई में जूठे बर्तन देर तक पड़े रहने से भी मां लक्ष्मी घर में नहीं टिकती हैं। श्रीहरि विष्णु के बिना मां लक्ष्मी की पूजा की जाए, तब भी मां लक्ष्मी नहीं टिकती हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.