होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Laddu Gopal Puja Vidhi: लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराने का क्या है महत्व, जानिए ज्योतिष की राय

By Astro panchang | Dec 17, 2024

हिंदू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति लगभग हर घर में पाई जाती है। भक्त अपने घरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की स्थापना करते हैं। लड्डू गोपाल को घर में रखने से घर में सुख-समृ्द्धि, शांति और ऐश्वर्य बना रहता है। मान्यता है कि लड्डू गोपाल को नियमित रूप से स्नान कराने और उनकी पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है। श्रीकृष्ण को बाल स्वरूप में पूजा जाता है और उनके प्रति विशेष सेवा और स्नेह भाव रखा जाता है।

हालांकि लड्डू गोपाल की सेवा में कुछ विशेष नियमों का पालन करना जरूरी माना जाता है। इन्हीं में से एक नियम लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराना है। माना जाता है कि लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराना उनकी पूजा का एक चरण है और इस चरण के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि क्या लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराना जरूरी होता है। साथ ही यह भी जानेंगे कि लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराने का क्या महत्व होता है।

क्यों जरूरी है लड्डू गोपाल को स्नान कराना
धार्मिक मान्यता है कि भगवान की प्रतिमा या विग्रह को स्नान कराना उनकी पवित्रता और शुद्धता को बनाए रखने के लिए किया जाता है। माना जाता है कि जब हम किसी भी देवी-देवता की प्रतिमा या विग्रह को स्नान कराते हैं, तो इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

भगवान को स्नान कराने की प्रक्रिया पूरे घर और पूजा स्थल को पवित्र और सकारात्मक बनाए रखने में मदद करती है। ठीक उसी तरह से लड्डू गोपाल को स्नान कराना भी उनकी भक्ति और सेवा का प्रतीक होता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह प्रक्रिया न सिर्फ आपके मन को शुद्ध करता है, बल्कि यह जीवन में आने वाली नकारात्मकता को भी समाप्त करता है।

नियमित रूप से लड्डू गोपाल को स्नान कराने का महत्व
लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराने से घर का वातावरण शुद्ध होता है और यह लड्डू गोपाल की उपस्थिति को अधिक प्रभावशाली बनाता है।

माना जाता है कि स्नान के बाद जब भगवान पवित्र होते हैं तो पूजा करने वाले जातक को भी इसकी सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। लड्डू गोपाल को स्नान कराना और उनका श्रृंगार करना भगवान और भक्त के बीच के पवित्र संबंध को दर्शाता है। साथ ही यह आपके प्रेम और समर्पण को भी व्यक्त करता है।

नकारात्मक ऊर्जा का नाश
ज्योतिष के मुताबिक किसी भी भगवान को स्नान कराने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होता है।

धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि देवी-देवताओं की पूजा से पहले उनको शुद्ध जल या विशेष द्रव्यों से स्नान कराना चाहिए। यह भगवान की सेवा का अनिवार्य अंग होता है। अगर आप लड्डू गोपाल को नियमित रूप से स्नान कराते हैं, तो आपको घर और जीवन की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

क्या लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराना चाहिए
ज्योतिष की मानें, तो लड्डू गोपाल को नियमित रूप से स्नान कराना प्रमुख माना जाता है। हालांकि कुछ विशेष परिस्थितियों में लड्डू गोपाल को नियमित रूप से स्नान कराना जरूरी नहीं है। लेकिन सप्ताह में कम से कम एक बार लड्डू गोपाल को स्नान जरूर कराना चाहिए।

अगर आप लड्डू गोपाल को नियमित रूप से स्नान नहीं करा पा रहे हैं, तो आप गंगाजल छिड़कर भी उनकी मूर्ति को शुद्ध कर सकते हैं। यह पूजा का एक रूप है और इससे आपको लड्डू गोपाल का आशीर्वाद प्राप्त होता है। लड्डू गोपाल को स्नान न करा पाने की स्थिति में आप उनकी मूर्ति को साफ कपड़े से पोंछकर स्वच्छ वस्त्र पहनाएं। लड्डू गोपाल को रोजाना साफ कपड़े बनाएं और उनका श्रृंगार करना जरूरी होता है। साथ ही उनको नियमित रूप से चंदन का तिलक भी लगाएं। 

ऐसे कराएं लड्डू गोपाल को नियमित स्नान
लड्डू गोपाल को स्नान करना के लिए गंगाजल का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर गंगाजल मौजूद न हो, तो साफ जल में तुलसी के पत्ते डालकर लड्डू गोपाल को स्नान कराना चाहिए।

लड्डू गोपाल को नियमित स्नान करने के साथ-साथ पंचामृत से भी स्नान कराना शुभ माना जाता है। पंचामृत में दही, दूध, शहद, घी और गंगाजल मिलाया जाता है। पंचामृत से स्नान कराने से भगवान प्रसन्न होते हैं और आपकी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं।

इसके अलावा आप लड्डू गोपाल के स्नान वाले जल में केसर, गुलाब जल या चंदन आदि भी मिला सकते हैं। यह भगवान के प्रति विशेष श्रद्धा और आदर का भाव दिखाता है।

स्नान कराने के बाद लड्डू गोपाल को स्वच्छ और नरम कपड़े से पोंछना चाहिए। फिर उनको नए वस्त्र पहनाकर श्रृंगार करें।

लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान कराने के लाभ
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नियमित रूप से लड्डू गोपाल स्नान कराना शुभ फलदायी माना जाता है। यह न सिर्फ आपके मन व घर को शुद्ध करता है, बल्कि इससे आपको भगवान की कृपा दृष्टि भी प्राप्त होती है।

जिस भी घर में नियमित रूप से भगवान की पूजा-अर्चना होती है, वहां पर सुख-शांति, धन और समृद्धि का वास होता है।

लड्डू गोपाल को नियमित स्नान कराने से कुंडली में मौजूद ग्रह दोष दूर होते हैं। वहीं लड्डू गोपाल की सेवाकर इन दोषों के प्रभाव को भी कम किया जा सकता है।

भगवान की सेवा में समर्पण भाव रखने वाले सभी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इस प्रक्रिया से आपके जीवन में सकारात्मकता आती है।

स्नान और पूजा के जरिए भक्त अपनी आत्मा को शुद्ध कर सकते हैं। यह माध्यम उनको भगवान के करीब लाता है। साथ ही यह आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.