होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Hanuman Mandir: पाना चाहते हैं हनुमान जी का आशीर्वाद तो करें इन फेमस मंदिरों के दर्शन, बरसने लगेगी कृपा

By Astro panchang | Apr 23, 2024

हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है। इस साल 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। आप भी इस खास दिन हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। आज हम आपको दिल्ली एनसीआर और इसके आसपास मौजूद इलाकों के 5 फेमस और प्राचीन हनुमान मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप भी इन मंदिरों में जाकर हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन मंदिरों के बारे में।

प्राचीन हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस
कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है। कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर स्थित है। बताया जाता है कि इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी की मूर्ति महाभारत काल के समय की है। इस मंदिर की स्थापना पांडवों ने की थी। आप हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर दर्शन के लिए जा सकते हैं।

हनुमान मंदिर, करोल बाग
हनुमान जी को समर्पित यह मंदिर दिल्ली के करोल बाग में स्थित है। इस मंदिर में हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा है। करोल बाग और झंडेवालन के आसपास से गुजरने के दौरान इस मूर्ति का दीदार होता है। इस मंदिर का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त यहां पहुंचते हैं।

मरघट वाले बाबा, यमुना बाजार
दिल्ली के यमुना बाजार में स्थित मरघट वाले बाबा का मंदिर भी काफी ज्यादा फेमस है। इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार के दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। यह मंदिर यमुना नदी के किनारे स्थित है। बता दें कि इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति जमीन के करीब 10 फीट नीचे स्थित है। मान्यता के अनुसार, जब हनुमान प्रभु श्रीराम के भाई लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी लेकर जा रहे थे। तब वह इसी स्थान पर विश्राम करने के लिए रुके थे।

प्राचीन हनुमान मंदिर, चाणक्यपुरी
दिल्ली के चाणक्यपुरी में विनय मार्ग पर स्थित हनुमान जी का मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर के पास श्री बटुक भैरव का भी मंदिर है। ऐसे में आप इन दोनों मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं। इस मंदिर के लिए भक्तों में बड़ी आस्था देखने को मिलती है। हनुमान जन्मोत्सव पर आप इस मंदिर में दर्शन कर सकते हैं।

श्री बालाजी बाबोसा मंदिर, रोहिणी
दिल्ली के रोहिणी में श्री बालाजी बाबोसा मंदिर काफी ज्यादा फेमस है। यहां पर विराजमान हनुमान जी को लोग भगवान श्रीहरि विष्णु और श्रीकृष्ण के रूप में भी पूजते हैं। हनुमान जी के बाल रूप की आराधना करने के लिए यह मंदिर विशेष महत्व रखता है। ऐसे में आप भी हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर में दर्शन के लिए आ सकते हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.