देशभर में नवरात्रि के मौके पर सभी मंदिरों को अच्छे से सजाया जाता है। नवरात्रि के 9 दिनों तक लोग देवी महाकाली की पूजा अर्चना करते हैं। सनातन धर्म में मां काली का विशेष महत्व है। इनके प्रचंड स्वरूप की कल्पना मात्र से ही रोम-रोम कांप उठता है। कहा जाता है कि महाकाली की साधना करने वाले साधक को अष्ट सिद्धि की प्राप्ति होती है।
हालांकि यह भी सच है कि सच्चे मन से मां काली की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। ऐसे में अगर आ भी मां काली के अनन्य भक्त हैं तो देश की राजधानी दिल्ली में मां काली के कई मंदिर मौजूद हैं। आपको इन मंदिरों में दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए। आइए जानते हैं कि मां काली के इन फेमस मंदिरों के बारे में...
काली मंदिर
दिल्ली के चितरंजन पार्क में काली मंदिर स्थित है। कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे दिल से मां काली की आराधना करता है, उसको जल्द ही अच्छे फल की प्राप्ति होती है। बता दें कि एक राजपूत परिवार चार पीढ़ियों से इस मंदिर की सेवा कर रहा है। इस जगह को अंग्रेजों के समय में हसनपुर कहा जाता था। माता रानी की मूर्ति होने के कारण इस जगह काली भैरों के मंदिर की स्थापना की गई। इस मंदिर में हर रविवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा नवरात्रि के मौके पर भी यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
काली बाड़ी मंदिर
दिल्ली के बिरला मंदिर के पास स्थित काली बाड़ी मंदिर एक हिंदू बंगाली समुदाय का मंदिर है। माता काली को समर्पित इस मंदिर का निर्माण साल 1930 में किया गया था। इस मंदिर में मां काली की बहुत सुंदर प्रतिमा स्थापित है। बताय़ा जाता है कि कोलकाता के कालीघाट मंदिर के आधार पर इस मंदिर का निर्माण किया गया था। हालांकि यह मंदिर देखने में काफी छोटा है, लेकिन नवरात्रि में यहां पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
श्री कालकाजी मंदिर
दिल्ली में स्थित कालकाजी मंदिर देवी काली को समर्पित है। कालकाजी मंदिर के नाम पर ही इस इलाके का नाम पड़ा है। इस मंदिर की गिनती 51 शक्तिपीठों में होती हैं। इस मंदिर को जयंती मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बताया जाता है कि इस मंदिर का इतिहास करीब 3 हजार साल से भी अदिक पुराना है। कहते हैं कि इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से संबंधित है। ऐसा भी कहते हैं कि युधिष्ठिर के शासन काल के दौरान पांडवों और कौरवों ने कालका देवी की पूजा की थी।
कैसे पहुंचे कालकाजी मंदिर
कालकाजी मंदिर नेहरू प्लेस के पास स्थित है। मंदिर के पास में ही कालकाजी नामक मेट्रो स्टेशन भी है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना होगा। स्टेशन से सिर्फ 180 मीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है।