होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

इस राशि के लोग बीवी के ''यस मैन'' बनकर रहें अच्छा दिन नहीं है, परेशान रहेंगे

By Astro panchang | Feb 18, 2020

मेष

नियमित और आकस्मिक माध्यमों से धन लाभ। परोपकार और पुण्यकार्यों में व्यस्तता। 

वृष

चहुंमुखी विकास के अवसर मिलेंगे। समाज के वरिष्ठ लोगों और दफ्तर के उच्चाधिकारियों से लाभ रहेगा। 

मिथुन

बिगड़े हुए काम सुधरते हुए आगे बढ़ेंगे। मौजमस्ती के लिए पिकनिक, थिएटर या होटल जा सकते हैं। 

कर्क

विषैले जीव जंतु से हानि। विवाह एवं प्रेम प्रसंग में सावधानी बरतें। 

सिंह

ज्ञात-अज्ञात कारणों से मानसिक असंतोष। रिश्तेदारों की तानाकशी मन को ठेस पहुंचाएगी। 

कन्या

प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। अप्रत्याशित धन लाभ, उत्तम वैवाहिक सुख। 

तुला

श्रीमती जी के 'यस मैन' बनकर रहें। अच्छा दिन नहीं है, परेशान रहेंगे।

वृश्चिक

आपके अपने ही शत्रुवत व्यवहार करेंगे। भूमि भवन संबंधी समस्या खडी होगी। 

धनु

चल अचल संपत्ति में वृद्धि होगी। काम पर ध्यान देने की जरूरत है।

मकर

तन-मन-धन, तीनों की स्थिति सुधरेगी। जल्दबाजी हानिकारक सिद्ध होगी। 

कुंभ

नए दायित्व/जिम्मेदारी मिलने के योग हैं। जीवनसाथी आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे। 

मीन

लक्ष्यसिद्धि के लिए अच्छा समय है। सांस्कृतिक कार्यों में भाग ले सकते हैं।

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.