होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Laxmi Vaibhav Vrat: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये उपाय, धन की नहीं होगी कमी

By Astro panchang | Aug 28, 2024

हिंदू धर्म में देवी-देवताओं को कोई न कोई दिन समर्पित होता है। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए बहुत सारे लोग वैभव लक्ष्मी व्रत करते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए यह व्रत बहुत उत्तम माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, वैभव लक्ष्मी का व्रत करने जातकों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। ऐसे में आप मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन सिंदूर से जुड़े कुछ उपाय कर सकते हैं। 

ऐसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
अगर आप भी वैभव लक्ष्मी व्रत करती हैं, तो इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के समय उनको चुटकी भर सिंदूर अर्पित करें। इसके साथ ही आप मां लक्ष्मी के मंत्र का जाप भी कर सकती हैं। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं।

ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥

मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये चीजें
वैभव लक्ष्मी व्रत की पूजा के समय मां लक्ष्मी का लाल फूल पर सिंदूर लगाकर अर्पित करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है। वहीं शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है, इसलिए इस दिन पूजा के समय एकाक्षी नारियल पर सिंदूर का टीका लगाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इस उपाय को करने से जीवन में आने वाली परेशानियों का अंत हो सकता है।

तिजोरी में रखें सिंदूर
अगर आप भी धन संबंधी समस्या से परेशान हैं, तो आपको मां लक्ष्मी को अर्पित किए गए सिंदूर को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना चाहिए। इससे आपको धन लाभ हो सकता है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.