हमारे देश में कई फेमस और प्राचीन मंदिर हैं। वहीं उत्तर से लेकर दक्षिण तक हनुमान जी के कई फेमस मंदिर हैं। वहीं इन हनुमान मंदिर की बेहद मान्यता है। मान्यता के अनुसार, यहां पर स्वयंभू हनुमान जी प्रकट हुए। बता दें कि हनुमान जी को कलयुग का देवता माना जाता है और उनको संकटमोचन भी कहा जाता है। क्योंकि हनुमान जी अपने भक्तों से जल्दी प्रसन्न होने वाले देव हैं। कहा जाता है कि कलयुग के अंत तक हनुमान जी अपने शरीर में रहेंगे।
हनुमान जी श्रीराम के अनन्य भक्त हैं औऱ श्रीराम की कृपा पाने के लिए व्यक्ति को हनुमान जी की शरण में जाना होता है। हनुमान जी के सामने कोई भी मायावी शक्ति नहीं ठहर पाती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको देश के कुछ फेमस हनुमान मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन मंदिरों की काफी मान्यता है वहीं दूर-दूर से भक्त इन मंदिरों में हनुमान जी के दर्शन के लिए आते हैं।
बालाजी मंदिर, राजस्थान
राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाड़ियों के बीच मेहंदीपुर बसा है। मेहंदीपुर में बालाजी का मंदिर हैं। बताया जाता है कि यहां पर चट्टान में स्वयंभू हनुमान जी की आकृति उभरी थी। तब से इस स्थान को हनुमान जी का जाग्रत स्थान माना जाता है। इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। यह मंदिर करीब 1 हजार साल पुराना है। हनुमान जी के अलावा इस मंदिर में प्रेतराज सरकार, भैरव बाबा और कोतवाल कप्तान की भी पूजा की जाती है। इस मंदिर की सीमा में प्रवेश करने से पहले खाने-पीने की तामसिक चीजों को बाहर रखनी होती हैं। इस मंदिर में प्रसाद के रूप में सब्जी-पूड़ी मिलती है।
सालासर हनुमान मंदिर, राजस्थान
राजस्थान में फेमस सालासर हनुमान मंदिर है। यह मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में है। यहां पर भी हनुमान जी की प्रतिमा खुद प्रकट हुई थी। इस गांव का नाम सालासर है, जिसके कारण मंदिर का नाम भी सालासर बालाजी पड़ा। यह पहला ऐसा मंदिर है, जहां पर हनुमान जी की प्रतिमा दाड़ी-मूंछ वाली है। यह मूर्ति एक किसान को खेत में मिली थी। जिसके बाद इसको सालासर में सोने के सिंहासन पर स्थापित किया गया।
हनुमान धारा, चित्रकूट
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हनुमान धारा मंदिर है। यह मंदिर काफी फेमस है औऱ दर्शन के लिए मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। बता दें कि हनुमान जी की मूर्ति के ठीक ऊपर दो कुंड हैं, जो हमेशा भरे रहते हैं। इस कारण इसे हनुमान धारा मंदिर कहा जाता है।
हनुमान मंदिर, इलाहबाद
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में लेटे हुए हनुमान जी है। इस मंदिर को लेटे हुए हनुमान मंदिर कहा जाता है। यहां मंदिर काफी पुराना है और मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा लेटी हुई है। इस कारण इस मंदिर का नाम लेटे हुए हनुमान मंदिर पड़ा। इस मंदिर में 20 फीट लंबी हनुमान मूर्ति है।
हनुमानगढ़ी, अयोध्या
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में फेमस हनुमानगढ़ी मंदिर है। इस मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं। बताया जाता है कि करीब 300 साल पहले स्वामी अभयारामदास जी ने इस मंदिर की स्थापना की थी। श्रीराम की नगरी होने के कारण हनुमानगढ़ी मंदिर काफी ज्यादा फेमस है।