होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि पर दिल्ली-एनसीआर के फेमस मंदिरों में लगती है भारी भीड़, आप भी कर आएं दर्शन

By Astro panchang | Apr 02, 2025

चैत्र नवरात्रि की 30 मार्च 2025 से शुरूआत हो रही है, वहीं इस पर्व का समापन 06 अप्रैल को होगा। नवरात्रि का पावन पर्व पूरे 9 दिनों तक चलता है, लेकिन इस साल यह महापर्व 8 दिन का है। नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। वहीं लोग मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत करते हैं और मंदिर जाते हैं। भक्त नवरात्रि पर मां दुर्गा के मंदिर जाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो नवरात्रि पर मां दुर्गा के फेमस मंदिरों में दर्शन के लिए जा सकते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दिल्ली के कुछ फेमस मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर आपको एक बार दर्शन करने जरूर जाना चाहिए।

कालका जी माता मंदिर
नवरात्रि के शुभ मौके पर दिल्ली के काजकाजी में स्थित कालका जी माता मंदिर के दर्शन करने जरूर जाएं। यह दिल्ली का सबसे पुराना मंदिर है और इस मंदिर का इतिहास करीब महाभारत काल का बताया जाता है। बताया जाता है कि राजा युद्धिष्ठर के शासनकाल में खुद भगवान श्रीकृष्ण और पांडवों ने कालकाजी मंदिर में देवी काली की पूजा-अर्चना की थी। इस मंदिर के कपाट सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण के दौरान भी खुले रहते हैं। यह मंदिर सुबह 04:00 बजे से रात 11:30 बजे तक खुला रहता है।

झंडेवाला मंदिर
दिल्ली का झंडेवाला मंदिर मां आदि शक्ति को समर्पित है। यहां पर रोजाना भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। वहीं नवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में भक्तों की कुछ अधिक ही भीड़ देखने को मिलती है। नवरात्रि के मौके पर झंडेवाला मंदिर में सुबह 4 बजे आरती होती है और शाम को 7 बजे आरती होती है।

कालीबाड़ी मंदिर
दिल्ली के गोल मार्केट के पास एक कालीबाड़ी मंदिर है। इस मंदिर की काफी ज्यादा मान्यता है। बताया जाता है कि साल 1930 में इस मंदिर का निर्माण हुआ था। नवरात्रि के मौके पर कालीबाड़ी मंदिर में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ होती है।

कात्यायनी माता मंदिर
बता दें कि दिल्ली के छतरपुर में मां कात्यायनी का मंदिर है। मां कात्यायनी मां दुर्गा के 9 स्वरूपों में से एक हैं। नवरात्रि के मौके पर मां काल्यायनी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। वहीं इस मंदिर में सुबह और शाम को भव्य आरती की जाती है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.