होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

इस दिन है शनि प्रदोष व्रत, जानें पूजा करने का शुभ मुहूर्त और व्रत के नियम

By Astro panchang | May 08, 2021

हिन्दू धर्म में कई प्रमुख व्रत-त्योहार होते हैं जिनकी अपनी-अपनी विशेषता है। हिन्दू धर्म में एकादशी के अलावा प्रदोष व्रत की भी विशेष महत्त्व है। हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के दिन प्रदोष व्रत किया जाता है। प्रदोष का अर्थ होता है शाम इसलिए इस दिन सूर्यास्त के बाद भगवान शिव की उपासना की जाती है। हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार त्रयोदशी के दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना करने से मनवांछित वर प्राप्त होता है। प्रदोष व्रत करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और जीवन के सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इस माह का पहला प्रदोष व्रत 8 मई (शनिवार) को है। शनि प्रदोष के दिन भगवान शंकर और शनिदेव की पूजा की जाती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दिन चंद्रमा मीन राशि में और सूर्य मेष राशि में संचार करेगा। यह योग प्रेम विवाह, लड़ाई-झगड़े सुलझाने और आपसी प्रेम बढ़ाने के लिए बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं शनि प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त  -


शनि प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त 
त्रयोदशी तिथि आरंभ- 08 मई 2021 को शाम 05 बजकर 20 मिनट 
त्रयोदशी तिथि समाप्त- 09 मई 2021 को शाम 07 बजकर 30 मिनट

शनि प्रदोष व्रत में पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त-
ब्रह्म मुहूर्त- 8 मई को 04 बजे सुबह से सुबह 4 बजकर 43 मिनट तक 
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक।
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 18 मिनट से 03 बजकर 11 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त- शाम 06 बजकर 31 मिनट से शाम 06 बजकर 55 मिनट तक।
निशिता मुहूर्त- रात 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 26 मिनट तक।

प्रदोष व्रत के नियम
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.