होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Gangotri Dham:Gangotri Dham: बना रहे हैं गंगोत्री धाम की यात्रा का प्लान, तो जान लीजिए इसका इतिहास और महत्व

By Astro panchang | May 06, 2023

अक्षय तृतीया यानी की 22 अप्रैल को श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुल चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी गंगोत्री धाम की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। बता दें कि उत्तराखंड के चार धाम तीर्थयात्रा में चार स्थलों में से एक है। हिन्दु धर्म ग्रन्थ के मुताबिक यमुनोत्री , गंगोत्री , केदारनाथ और बद्रीनाथ हिन्दुओं की सबसे प्राचीन और धार्मिक स्थान रहा है। आज इस आर्टिकल में हम आपको गंगोत्री तीर्थ के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं कि आप कब और कैसे गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए जा सकते हैं।

मां गंगा की उत्सव डोली का प्रोग्राम
21 अप्रैल 2023 को मां गंगा की उत्सव डोली मुखीमठ से प्रस्थान कर भैरवनाथ के मंदिर पहुंची। वहीं 22 अप्रैल को मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंची। जिसके बाद 22 अप्रैल को ही दोपहर में गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे।

ऐसे करें गंगोत्री धाम की यात्रा
बता दें कि गंगोत्री से करीब 250 किमी तक आपको एक भी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सुविधा नहीं मिलेगी। यहां पर जाने के लिए आपको सड़क मार्ग से जाना होगा। सड़क मार्ग से आप आसानी से गंगोत्री धाम पहुंच सकते हैं। 

फ्लाइट से 
देहरादून का जौली ग्रांट एयरपोर्ट गंगोत्री का सबसे करीबी एयरपोर्ट है। जौली ग्रांट एयरपोर्ट गंगोत्री से करीब 265 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आपको देश के कई सारे छोटे-बड़े शहरों से फ्लाइट आसानी से मिल जाएगी। देहरादून से गंगोत्री के लिए एक भी बस की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में अगर आप देहरादून एयरपोर्ट से बस के जरिए गंगोत्री जाने का प्लान बना रहे हैं। तो इसके लिए पहले आपको देहरादून से बस या टैक्सी कर हरिद्वार या फिर ऋषिकेश पहुंचना होगा। हरिद्वार और ऋषिकेश से आप सीधे गंगोत्री गंगोत्री पहुंच सकते हैं। वहीं अगर आप देहरादून से टैक्सी के गंगोत्री जाना चाहते हैं तो यहां पर आप प्राइवेट टैक्सी कर सकते हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगोत्री जाने वाली बस सुबह 7 बजे हरिद्वार से शुरू होती है। हरिद्वार से ऋषिकेश होते हुए गंगोत्री जाने वाली बस ऋषिकेश से सुबह 8 बजे खुलती है।

ट्रेन से 
 देहरादून रेलवे स्टेशन गंगोत्री का सबसे करीबी स्टेशन है। गंगोत्री का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन देहरादून होने के बाद भी आप ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे। इसके बाद आप देहरादून की ट्रेन कर सकते हैं। बता दें कि अगर आप सीधे देहरादून की ट्रेन लेते हैं तो आपको बस से गंगोत्री जाने के लिए हरिद्वार या ऋषिकेश आना होगा। इसलिए अगर आप ट्रेन से सीधे हरिद्वार पहुंचते हैं तो बस सेवा से आप डायरेक्ट गंगोत्री पहुंच सकते हैं।

बस से
अगर आप किसी भी शहर से गंगोत्री जाने का प्लान कर रहे हैं। तो आपको बस, ट्रेन या फ्लाइट से पहले हरिद्वार या देहरादून जाना होगा। अगर आप दिल्ली या इसके आसपास के शहर में रहते हैं तो बता दें कि दिल्ली से हरिद्वार और देहरादून के लिए प्राइवेट बस के अलावा उत्तराखंड की रोडवेज बसों की भी सुविधा उपलब्ध है। यहां से आप सीधे हरिद्वार की ट्रेन पकड़ लें और फिर बस से गंगोत्री पहुंच सकते हैं।

बाइक और कार से
अगर आप अपनी बाइक व कार से गंगोत्री की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो आप सड़क मार्ग से गंगोत्री पहुंच सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको बाइक व कार चलाने का अच्छा एक्सपीरियंस होना चाहिए। तभी आप कार व बाइक से यह सफर प्लान करें। क्योंकि अगर आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस होगा तो आप आसानी से यह सफर पूरा कर लेंगे और आपको कोई परेशानी नहीं होगी। बाइक व कार से गंगोत्री की यात्रा करने के दौरान बाइक और कार का फ्यूल टैंक फुल करा लें। हरिद्वार और देहरादून से गंगोत्री के सफर में पेट्रोल पंप की सुविधा आपको कम देखने को मिलेगी।

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.