ज्योतिष के मुताबिक तुला राशि चक्र की सातवीं और बेहद अहम राशि है। यह राशि वायु तत्व की राशि है और इसके स्वामी शुक्र हैं। बता दें कि शुक्र को प्रेम और साझेदारी का स्वामी कहा गया है। ज्योतिष में तुला को तराजु के चिन्ह से प्रदर्शित किया गया है। जो इस राशि के बैंलेस्ड नेचर को दिखाता है। इस ऱाशि के जातकों के नाम का पहला अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से शुरू होता है। कहा जाता है कि इस राशि के जातकों को अपने आसपास लोगों को जमावड़ा पसंद होता है। वहीं यह लोग सतर्क, आकर्षक और संतुलित रहना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं कि किस राशि के लोग तुला राशि के लिए अच्छे जीवनसाथी के रूप में देखे जाते हैं।
तुला राशि के लोगों का स्वभाव
तुला राशि के जातकों को किसी भी परिस्थिति में अकेला रहना पसंद नहीं होता है। वह हमेशा नए लोगों के संपर्क में आते हैं। साथ ही तुला राशि के जातक दूसरों के साथ कैसे संबंध विकसित किए जाएं, इस बात को बखूबी समझते हैं। आसपास के लोगों को उनके व्यक्तित्व की आभा उनके प्रति आकर्षित करने का काम करती है। ऐसे जातक मिलनसार होने के साथ ही साथ टीम में काम करना पसंद करते हैं।
तुला – वृष
ज्योतिष के मुताबिक, इन दोनों राशियों के जातक विवादों से दूर रहना पसंद करते हैं। तुला और वृष राशि के जातकों को लक्ष्य शांति और खुशहाली के साथ जीवन जीना होता है। दोनों ही राशियों के स्वामी शुक्र देव हैं। ऐसे में इन राशियों के जातक एक-दूसरे के लिए अच्छे जीवनसाथी माने गए हैं। दोनों राशियों का मिलनसार स्वभाव इन्हें एक-दूसरे के और करीब लाता है। वहीं तुला और वृषभ के बीच अनुकूलता का स्तर भी काफी अच्छा होता है। यदि इन राशियों के जातक एक-दूसरे से शादी करते हैं तो इनका प्यार जीवनभर बना रहता है।
तुला – तुला
तुला और तुला राशि के लोग एक साथ किसी रिश्ते में आते हैं तो इनके रिश्तों में अनुकूलता और सामंजस्य देखने को मिलता है। आपसी समझ से इनके बीच की चीजें और अधिक खूबसूरत बनती हैं। वहीं जब बात जीवनसाथी चुनने की हो, तो यह किसी प्रकार की जल्दबादी नहीं दिखाते हैं। इनके बीच मतभेद की संभावनाएं काफी कम होती हैं। यह धीरे-धीरे किसी भी व्यक्ति पर विश्वास करते हैं। वहीं एक बार रिश्ते में आने के बाद इस राशि के जातक पूरी ईमानदारी से उस रिश्ते को निभाते हैं।
तुला – मिथुन
ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि और मिथुन राशि के जातक भी अच्छे जीवनसाथी होते हैं। तुला राशि के जातकों को अपने परिवार और प्रिय लोगों के देखभाल करने की आदत होती है। ऐसे में इमोशनल सपोर्ट की तलाश में रहने वाले मिथुन राशि के जातकों के लिए तुला राशि का यह गुण अच्छा संबंध स्थापित करने में मदद करता है। इन दोनों राशियों का रिश्ता इतना प्यारा और जीवंत होता है कि यह एक-दूसरे को कभी बोरियत महसूस नहीं होने देते हैं। तुला और मिथुन राशि के जातकों को जीवन में ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है।
तुला– कुंभ
ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि और कुंभ राशि के जातक आमतौर पर खुले विचारों वाले होते हैं। यह लोग आपस में अच्छे मित्र होते हैं। साथ ही तुला और कुंभ राशि के लोग जब किसी रिश्ते में होते हैं, तो वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करना औऱ एक-दूसरे की उचित देखभाल करना जानते हैं। वहीं इन राशियों के स्वामी भी इन्हें संबंध बेहतर बनाने के लिए अपना आशीर्वाद देते हैं। यह अपनी मैरिड लाइफ को बैलेंस करके चलना पसंद करते हैं। हालांकि कई बार इन राशि के जातकों के बीच मतभेद की भी स्थिति देखने को मिलती है। लेकिन यह आपसी तालमेल से उन परेशानियों को दूर करने में मददगार होते हैं।
तुला – वृश्चिक
तुला और वृश्चिक राशि के जातक कई मायनों में एक सुंदर और मधुर संबंध बनाने की कामयाब रहते हैं। दोनों ही राशि के लोग एक-दूसके के लिए त्याग और बलिदान के लिए तैयार रहते हैं। इनके स्वभाव का लचीलापन इन्हें एक-दूसरे के करीब लाने में मदद करता है। हालांकि दोनों का स्वभाव जिद्दी और आवेगी होता है। लेकिन इसके बाद भी यह अपने रिश्ते में स्टेबिलिटी हासिल कर लेते हैं। इन्हें जीवन में अधिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इस राशि के जातक एक-दूसरे के लिए अच्छे जीवनसाथी साबित हो सकते हैं।