हम में से बहुत से लोगों के घर में लड्डू गोपाल विराजमान हैं। लड्डू गोपाल की सेवा में उनको स्नान कराने से लेकर उनके भोग का विशेष ध्यान रखा जाता है। वहीं सर्दियों के दिनों में तो लड्डू गोपाल का अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। क्योंकि लड्डू गोपाल की सेवा भगवान की तरह नहीं बल्कि एक छोटे बच्चे की तरह की जाती है। ऐसे में अगर आपके घर में भी लड्डू गोपाल विराजमान हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि लड्डू गोपाल को ठंड के मौसम में किस तरह के वस्त्र पहनाने चाहिए।
ठंड में लड्डू गोपाल को क्या पहनाएं
बता दें कि सर्दियों में लड्डू गोपाल को कॉटन की नहीं बल्कि शनील यानी वेलवेट पोशाक पहनानी चाहिए। हल्की सर्दी में यानी की नवंबर-दिसंबर में लड्डू गोपाल को रात के समय शनील का पैजामा और ऊपर से शनील की बदलबंदी पहनानी चाहिए।
वहीं सुबह से लेकर रात के विश्राम से पहले तक लड्डू गोपाल को शनील की फ्रॉक वाली पोशाक पहनानी चाहिए। वहीं फ्रॉक के नीचे भी शनील का पजामा या फिर लंगोट पहनाना चाहिए। जिससे कि उनके पैरों में ठंड न लगे। वहीं प्रयास करें कि लड्डू गोपाल को सर्दियों में मुकुट की जगह पगड़ी पहनाएं। इससे लड्डू गोपाल का सिर ढका रहता है।
वहीं सर्दियों के मौसम में लड्डू गोपाल को उढ़ाने के लिए शनील के कंबल का इस्तेमाल करें या फिर हल्का वुलेन कंबल उढ़ा सकते हैं। अगर आप लड्डू गोपाल की बालक की तरह सेवा करते हैं, तो सर्दियों में उन्हें गर्म पानी से नहलाएं। प्रयास करें कि सर्दियों में लड्डू गोपाल को गोपी चंदन न लगाएं, क्योंकि यह ठंडा होता है। इससे आपके लाला को सर्दी नहीं लगेगी।
ठंड में आप लड्डू गोपाल को सर्दी से बचाने के लिए उनको ऊनी मोजे भी पहना सकते हैं। लेकिन मोजे तब ही पहनाएं, जब ठंड अपनी चरम पर हो। आप लड्डू गोपाल को ऊनी पगड़ी भी पहना सकते हैं और उनके लिए ऊनी शॉल भी बना सकते हैं। लड्डू गोपाल को बिठाने या विश्राम के लिए नीचे हल्का गरम कंबल जरूर बिछाएं।