होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Ram Lala Jewellery: जानिए रामलला के आभूषणों का ज्योतिष कनेक्शन, बेहद खास हैं ये गहने

By Astro panchang | Apr 06, 2024

प्रभु राम की नगरी अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बेहद धूमधाम से मनाया गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रामलला को जो आभूषण पहनाए गए हैं, उनका रत्नों का ज्योतिष से कनेक्शन है। आपको बता दें कि ज्योतिषाचार्यों ने रामलला के गहनों को अंक ज्योतिष से जोड़कर उनकी गणना प्रस्तुत की है। जिसमें रामलाल द्वारा पहने गए रत्नों के महत्व पर प्रकाश डाला गया है। ऐसे में अगर आप भी इन रत्नों के ज्योतिष कनेक्शन के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

रामलला के आभूषण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामलला के आभूषणों में 3,6,9, 12 जैसे विभिन्न शुभ अंक शामिल हैं। यह सभी हर अलग-अलग पहलु को दर्शाने का काम करते हैं। इन गहनों के जटिल विवरण पर भी प्रकाश डाला गया है। इनमें इस्तेमाल किए गए सोने, पन्ने और हीरे आदि का वजन शामिल है। वहीं रामलला के दिव्य मुकुट के बारे में भी अंक ज्योतिष में विस्तार से वर्णन किया गया है और इसमें प्रतीकवाद पर भी जोर दिया गया है। 

रामलला की मूर्ति और आभूषण
रामलला की मूर्ति 51 इंच की है। यदि आप 5+1 करते हैं तो यह 6 होता है।
 
इसके अलावा रामलला के आभूषण बनाने में 51 किलोग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है। 5+1=6
रामलाल के पूरे आभूषणों में 18,000 कैरेट के पन्ने और हीरे का मिश्रण है। 1+8=9
 
वहीं रामलला ने जो दिव्य मुकुट धारण किया है, यह 1.71 किलोग्राम और 22 कैरेट सोने का है। 1+7+1=9
 
पारखी और बारीक नजर से चुने गए रामलला के ताज में 261 कैरेट माणिक्य लगे हैं, जिससे ताज को एक अद्वितीय चमक मिलती है। 2+6+1=9
 
रामलला का मुकुट सूर्यदेव की छवि से सुशोभित है। साथ ही यह सूर्यवंशियों के शाही वंश को भी दर्शाने का काम करता है। तो यदि आप ध्यान दें तो एक साल में सूर्य के 12 दिव्य रूप होते हैं।
उनके मुकुट में 75 कैरेट के बारीक हीरे जड़े हैं। 7+5=12
 
इसके साथ रामलला के क्राउन में एक विशेष खदान के 174 बढ़िया पानी के जाम्बियन पन्ने हैं। 1+7+4=12

Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.