होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

श्रीयंत्र की पूजा के समय इन बातों का रखे ध्यान, मां लक्ष्मी नहीं होने देंगी धन की कमी

By Astro panchang | Mar 13, 2023

हर व्यक्ति चाहता है कि उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहें। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए श्रीयंत्र की पूजा करना लाभकारी माना जाता है। इसकी पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलने लगती है। इसलिए बहुत से लोग अपने घर के मंदिर में श्रीयंत्र की स्थापना कर उसकी पूजा-अर्चना करते हैं। लेकिन अगर आप श्रीयंत्र की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं तो आपके घर में भी हमेशा सुख-संपत्ति, सौभाग्य और ऐश्वर्य बना रहता है। श्री यंत्र की घर में स्थापना करने के विशेष नियम होते हैं। सही नियमों के साथ घर में श्रीयंत्र को रखने से आपको इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। 

शुभ मुहूर्त
धर्मिक महत्व से जुड़ा हुआ कोई भी काम शुभ मुहूर्त में ही किया जाता है। ऐसा नहीं होने पर इसका संपूर्ण फल नहीं प्राप्त होता है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में श्रीयंत्र स्थापित करना चाहते हैं तो पहले शुभ मुहूर्त का पता जरूर कर लें। शुभ मुहूर्त में श्रीयंत्र की स्थापना करना जरूरी है। 

शुक्रवार को करें पूजा
घर में श्रीयंत्र की स्थापित कर रहे हैं तो उसे घर के पूजा स्थान पर ही रखना चाहिए और नियमित इसकी पूजा की जानी चाहिए। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है। इसलिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी के साथ ही श्रीयंत्र की भी पूजा करनी चाहिए। अग आप इस श्रीयंत्र को स्थापित करने के बाद इसकी पूजा नहीं करते हैं तो आपको इसका शुभ फल प्राप्त नहीं होगा। वहीं घर में नकारात्मक प्रभाव भी बढ़ने की संभावना होती है।

श्रीयंत्र की आकृति
किसी भी यंत्र पर आकृतियों, चिह्नों और अंकों को उकेरकर बनाया जाता है। अगर आप भी श्रीयंत्र का पूरा लाभ पाना चाहते हैं तो उस यंत्र का सही बना होना जरूरी होता है। इसलिए घर में स्थापित करने से पहले श्रीयंत्र को अच्छे से जांच लें। क्योंकि यदि आप गलत यंत्र की नियमित भक्ति-भाव से पूजा करेंगे भी तो आपको उसका कोई फल प्राप्त नहीं होगा। मां लक्ष्मी स्वयं धन की देवी हैं, इसलिए आप उनकी पूरी भक्ति से पूजा-अर्चना करें। उनके सबसे प्रिय यंत्र की दिवाली में पूजा करना न भूलें।

यहां से लें श्रीयंत्र
मां लक्ष्मी का अतिप्रिय श्री यंत्र न सिर्फ धार्मिक महत्व के लिए बल्कि यह मन को शांत करने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। इस यंत्र को आप किसी मंदिर, योग्य व सिद्ध पंडित या फिर ज्योतिष और तंत्र विशेषज्ञ से भी ले सकते हैं। वहीं आप इसकी अच्छे से जांच कर इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।

ऐसे करें पूजा
श्रीयंत्र की पूजा लालच में नहीं बल्कि पूरे श्रद्धा और भक्ति से करनी चाहिए। इसके लिए आप शुक्रवार के दिन स्नान आदि कर साफ थाली में लाल कपड़े पर श्रीयंत्र को स्थापित करें। इसके बाद पंचामृत से स्नान कराने के बाद गंगाजल से स्नान कराना चाहिए। फिर श्रीयंत्र पर लाल चंदन, लाल फूल, मेंहदी, रोली, लाल दुपट्टा और अक्षत चढ़ाए। इसके बाद श्री यंत्र को भोग लगाने के बाद धूप-दीप दिखाएं। श्रीयंत्र के सामने आप श्रीसूक्त या दुर्गा सप्तशती से देवी के किसी भी श्लोक या लक्ष्मी मंत्र का भी पाठ कर सकते हैं।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.