शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश की पूजा सर्वप्रथम की जाती है। मान्यता है भगवान गणेश सभी विघ्न बाधाओं को दूर करने वाले हैं इसलिए किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को शुरू करने से पहले गणपति की आराधना की जाती है। बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है। यदि बुधवार को भगवान गणेश की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाये तो आपके सभी कार्य सफल होंगे। लेकिन कुछ ऐसे भी कार्य है जिनको बुधवार को करने से श्री गणेश नाराज हो जाते हैं और आपको संकटो का सामना करना पड़ता है। आइये जानते है कौन से है वो कार्य-
वाणी पर नियंत्रण
बुधवार का दिन भगवान गणेश के साथ ही बुध ग्रह का भी दिन माना जाता है। बुध ग्रह बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह है। इसलिए बुधवार को वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए, किसी भी तरह के अपशब्दों का प्रयोग इस दिन करने से आपको संकटों का सामना करना पड़ सकता है और धन हानि भी हो सकती है।
काले कपड़े ना पहनें
जहां तक संभव हो बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहनें किसी कारण से अगर हरे वस्त्र नहीं पहन पा रहें हैं तो अन्य रंग के कपड़े पहन सकते हैं। लेकिन बुधवार को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए, इस दिन काले कपड़े पहनने से आपके घर में अशांति का वास हो सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में कलह हो सकता है, पति-पत्नी के संबंधों में खटास आ सकती है।
पश्चिम दिशा की यात्रा
अगर आपको बुधवार को यात्रा करनी हैं तो आप दिशा का विशेष ध्यान रखें। बुधवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योकि बुधवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल होता है और यह आपके लिए अशुभ हो सकता है।
ना करें पैसों का लेन-देन
बुधवार को पैसों का लेन-देन करने से आप आर्थिक संकट से जूझ सकते है। अगर आप इस दिन किसी को उधार देते हैं तो पैसे वापस मिलने की सम्भावना भी कम ही होती है। इसलिए बुधवार को पैसों का लेन-देन से दूरी बनायें।
स्त्री का अपमान
बुधवार को किसी स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए इससे माँ लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं और आपको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी महिला या कन्या के लिए इस दिन अपशब्दों का प्रयोग ना करें।