होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Shadriya Navratri 2024: नवरात्रि पर इस तरह करें माता की चौकी की स्थापना, जानिए किस दिशा में रखें चौकी

By Astro panchang | Oct 03, 2024

आज से यानी की 03 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। वहीं 9 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। वहीं नवरात्रि के मौके पर घरों में माता की चौकी की स्थापना की जाती है। ऐसे में अगर आप भी नवरात्रि पर माता की चौकी की स्थापना करना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको नवरात्रि के दौरान माता की चौकी लगाने की विधि से लेकर दिशा तक से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कब लगाएं माता की चौकी
बता दें कि दिवाली, नवरात्रि, राम नवमी और माघ पूर्णिमा के दिन मां दुर्गा की चौकी को घर में लगाना चाहिए। वहीं विशेष रूप से नवरात्रि के मौके पर प्रतिपदा तिथि पर ब्रह्म मुहूर्त या फिर अभिजीत मुहूर्त में माता की चौकी लगानी चाहिए।

कैसे लगाएं माता की चौकी
माता की चौकी लगाने के लिए एक शांत और साफ-सुथरा स्थान चुनें। जिससे कि वहां पर पूजा का वातावरण बन सके। फिर लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और उसको फूलों से सजाएं।

इसका बाद माता की मूर्ति को चौकी के मध्य में रखें। प्रतिमा पर गंगाजल छिड़कें और मां को नए कपड़े पहनाएं। फिर माता का श्रृंगार करें और मां दुर्गा को फूल अर्पित करें और चुनरी उढ़ाएं।

अब मां दुर्गा के समक्ष धूप-दीप और नैवेद्य आदि जलाएं। इसके बाद मां को आम, केला, सेब आदि फल अर्पित करें। वहीं मिष्ठान में विशेष रूप से खीर का भोग लगाएं। साथ ही मां की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं।

फिर मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करें और माता की चौकी की स्थापना कर कीर्तन-भजन करें। परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर मां दुर्गा की आरती करें और सभी लोगों में प्रसाद वितरित करें।

कहां लगाएं माता की चौकी
माता की चौकी हमेशा पूर्व दिशा में लगानी चाहिए। लेकिन अगर आप यदि पूर्व दिशा में चौकी की स्थापना नहीं कर सकते हैं, तो आपको उत्तर दिशा या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में चौकी लगानी चाहिए।

माता की चौकी लगाने के नियम
मां की चौकी लगाने के दौरान शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए। पूजन सामग्री में इस्तेमाल की जाने वाली हर वस्तु नई होनी चाहिए। इस दौरान किसी भी पुरानी वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। माता की चौकी लगाने के बाद रोजाना भजन-कीर्तन करना चाहिए तभी इसका पूरा फल मिलता है।

माता की चौकी लगाने के समय इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप कलश स्थापना कर रही हैं, तो इसको मां की मूर्ति के दाएं ओर रखना चाहिए। वहीं रोजाना दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और पूजा स्थल को खाली नहीं छोड़ना चाहिए।

लाभ
बता दें कि माता की चौकी लगाने से जातक का आध्यात्म बढ़ता है और भक्ति गहरी होती है। यह भक्ति जातक को मां के समीप ले जाती है।

घर में माता की चौकी लगाने से सकारात्मकता बढ़ती है और निगेटिव ऊर्जा का संचार कम होता है। वहीं अगर घर में किसी तरह का दोष है, तो वह भी दूर होता है और पारिवारिक शांति मिलती है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.