हिंदू धर्म में आषाढ़ मास का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास वर्ष का चौथा महीना होता है। यह अक्सर जून और जुलाई के बीच में पड़ता है। पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास 25 जून 2021 से प्रारंभ हो चुका है, जो 24 जुलाई को समाप्त होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आषाढ़ मास में गुरु, सूर्य और जलदेव की पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। आषाढ़ मास में विशेष रुप से भगवान विष्णु की पूजा-उपासना की जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार आषाढ़ मास की देव शयनी एकादशी से चतुर्मास प्रारंभ हो जाता है। इन 4 महीनों में देवी-देवताओं के शयन में चले जाने के कारण विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। आषाढ़ मास में शीतलाष्टमी, योगिनी एकादशी, श्री जगन्नाथ यात्रा और विनायक चतुर्थी जैसे कई प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ते हैं। आज के इस लेख में हम आपको आषाढ़ मास में पड़ने वाले प्रमुख त्यौहार और व्रत के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं -
आषाढ़ मास 2021 के प्रमुख व्रत और त्यौहार
27 जून 2021: गणेश चतुर्थी व्रत
28 जून 2021: पंचक काल प्रारंभ
02 जुलाई 2021: सीतलाष्टमी
03 जून 2021: पंचक का समापन
05 जुलाई 2021: योगिनी एकादशी व्रत
07 जुलाई 2021: प्रदोष व्रत
08 जुलाई 2021: मासिक शिवरात्रि
09 जुलाई 2021: अमावस्या तिथि
11 जुलाई 2021: गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
12 जुलाई 2021: श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा प्रारंभ
13 जुलाई 2021: विनायक चतुर्दशी व्रत
16 जुलाई 2021: कर्क संक्रांति
18 जुलाई 2021: गुप्त नवरात्रि पारण
19 जुलाई 2021: आशा दशमी का व्रत
20 जुलाई 2021: ईद उल अजहा
20 जुलाई 2021: हरिशयनी एकादशी
21 जुलाई 2021: प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी
22 जुलाई 2021: विजया पार्वती व्रत
24 जुलाई 2021: पूर्णिमा व्रत