आज यानी की 07 अगस्त को हरियाली तीज का पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन सुहागिन महिलाएं व्रत करती हैं। बता दें कि हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत किया जाता है। सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरूआत 06 अगस्त को शाम 07:42 मिनट पर हुई हैं। वहीं 07 अगस्त को रात 10:00 इस तिथि की समाप्ति होगी।
हरियाली तीज के मौके पर रवि और शिव योग बन रहा है। इस दिन मां गौरी और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। हरियाली तीज का व्रत करने से दांपत्य जीवन खुशहाली से भर जाता है। वहीं कुंवारी कन्याएं योग्य वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करती हैं।
बन रहे 3 शुभ योग
हरियाली तीज का पर्व मां पार्वती और भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु व परिवार की खुशहाली के लिए यह व्रत करती हैं। इस व्रत को करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। इस बार हरियाली तीज के मौके पर 3 शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन रवि योग, शिव योग और परिघ योग का निर्माण हो रहा है। रात 08:30 मिनट से लेकर अगले दिन यानी की 08 अगस्त को सुबह 05:47 मिनट तक रवि योग रहेगा। वहीं सुबह से लेकर 11:42 मिनट तक परिघ योग रहेगा। इसके बाद शिव योग लगेगा, जोकि अगले दिन व्रत पारण तक रहेगा। शिव योग में भगवान शिव की पूजा करने से जातक को दोगुना फल प्राप्त होता है।
शुभ मुहूर्त
बता दें कि हरियाली तीज की तृतीया तिथि की शुरूआत 06 अगस्त 2024 को रात 07:52 मिनट पर हुई है। वहीं 07 अगस्त को रात 10:05 मिनट पर इस तिथि की समाप्ति होगी। उदयातिथि के मुताबिक 07 अगस्त 2024 को हरियाली तीज का व्रत किया जा रहा है।
पूजा विधि
इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि कर व्रत का संकल्प लें।
फिर लकड़ी की चौकी पर भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें।
अब भगवान शिव और मां पार्वती की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं।
इसके बाद भगवान शिव और मां पार्वती को चंदन, कुमकुम और फूल आदि अर्पित करें।
फिर मां पार्वती को हरी चूड़ियां अर्पित करें।
भगवान शिव और मां पार्वती को मेवे, मिठाई और फल सहित अन्य भोग अर्पित करें।
आखिरी में हरियाली तीज की कथा सुनें और फिर आरती करें।