होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Palm Reading For Marriage: हथेली की ये रेखा बताती है कि सुखमय होगा वैवाहिक जीवन या होगा तलाक

By Astro panchang | Aug 23, 2024

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक किसी भी व्यक्ति की हथेली की रेखाओं, उंगलियों, नाखूनों और हथेली के आकार को देखकर उसके स्वास्थ्य, व्यक्तित्व, भविष्य और भाग्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं हथेली की कुछ रेखाएं जीवन के महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे, करियर, विवाह, संतान और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलती है। हथेली में मौजूद रेखाएं आपके प्रेम जीवन और शादी के बारे में भी बताती है।
 
ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको हथेली में मौजूद विवाह रेखा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपका कितनी बार अफेयर और शादी होगी। क्योंकि बहुत सारे लोग शादी से पहले हाथों की लकीरों के आधार पर अपने भविष्य के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।

विवाह रेखा
हथेली के किनारे छोटी उंगली के नीचे विवाह रेखा मौजूद होती है। विवाह रेखा एक क्षैतिज रेखा होती है, जो हृदय रेखा से निकलकर छोटी उंगली के आधार तक जाती है।

कैसी होनी चाहिए विवाह रेखा
हस्तरेखा के अनुसार, जिस भी जातक की हथेली में विवाह रेखा सीधी होती है और वह कटी-फटी नहीं होती है, तो आपका रिश्ता यानी की वैवाहिक जीवन अच्छा चलने वाला है। ऐसी रेखा का मतलब है कि आपके रिश्ते में तलाक या अलगाव की गुंजाइश नहीं है। लेकिन यदि विवाह रेखा कटी-फटी होती है, तो ऐसा रिश्ता लंबा नहीं चल पाता है। अगर विवाह रेखा कुछ दूर सीधी है और उसके बाद कटी है, तो रिलेशनशिप के कुछ समय बाद ब्रेकअप हो सकता है।

अगर किसी जातक की हथेली में मंगल पर्वत से कोई रेखा निकलकर मस्तिष्क, भाग्य और हृदय रेखा को काटते हुए बुध पर्वत पर जाकर खत्म होती है, तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में ब्रेकअप या तलाक का खतरा बना रहता है। वहीं अगर तलाक नहीं होता है, जो वैवाहिक जीवन में हमेशा खटास बनी रहती है और बात-बात पर बहस होती रहती है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.