होम
कुंडली
टैरो
अंक ज्योतिष
पंचांग
धर्म
वास्तु
हस्तरेखा
राशिफल
वीडियो
हिन्दी न्यूज़
CLOSE

Palmistry Tips: हथेली पर विवाह रेखा के टूटी-फूटी होने से अधूरी रह जाती है प्रेम कहानी, जानिए कैसा रहेगा वैवाहिक जीवन

By Astro panchang | Apr 25, 2025

कई बार व्यक्ति का जीवन संघर्ष में बीत जाता है। लेकिन यह संघर्ष से भरी जिंदगी उस समय थोड़ा आसान लगती है, जब व्यक्ति को अपना मनपसंद जीवनसाथी मिल जाता है और वह आपकी उम्मीदों पर भी खरा उतरता है। खुशहाल वैवाहिक जीवन होने से व्यक्ति को कई मुश्किलें आसान लगने लगती हैं। क्योंकि जीवनसाथी के साथ आपका एक भावनात्मक सहयोग जुड़ा होता है, जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

बता दें कि हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक हथेली पर विवाह रेखा ऐसी होती हैं, जिनसे यह जाना जा सकता है कि आपका वैवाहिक जीवन कैसा होगा। हथेली पर बनी इस रेखा को देखकर आप यह जान सकते हैं कि प्यार और शादी के मामले में आप कितने लकी हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि हथेली से जुड़ी कौन सी रेखाएं विवाह वाली रेखा होती हैं।

विवाह और प्रेम रेखा
कनिष्ठा उंगली के नीचे मिलने वाली रेखाओं को प्रेम विवाह या फिर विवाह रेखा कहा जाता है। बता दें कि हाथ की सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठा उंगली कहते हैं। यह रेखाएं व्यक्ति के प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन के बारे में बताती हैं। कई बार हथेली पर एक से ज्यादा प्रेम रेखाएं पाई जाती हैं। अगर कनिष्ठा उंगली के पास एक से ज्यादा प्रेम रेखा या विवाह रेखा हैं, जो यह कई लव अफेयर्स या विवाह जीवन को दर्शाती हैं।

इस रेखा के कारण अधूरी रह जाती है प्रेम कहानी
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथों की रेखाएं आपकी लव लाइफ के बारे में बहुत कुछ बता सकती है। अगर बुद्ध और मंगल पर्वत पर बहुत सी रेखाएं हैं, तो लव लाइफ में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। यहां तक की ब्रेकअप की नौबत भी आ सकती है और ऐसी रेखा होने पर व्यक्ति को हमेशा प्रेम संबंधों में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं जातक की प्रेम कहानी अधूरी रह जाती है।

ऐसे लोग जीते हैं खुशहाल शादीशुदा जीवन
जब विवाह रेखा सूर्य रेखा को छूती है, तो ऐसे लोगों का रिश्ता अमीर परिवार में होता है। वहीं यदि विवाह रेखा दो भागों में बंटी होती है, तो यह तलाक का संकेत देती है। विवाह रेखा सूर्य रेखा को छूने से व्यक्ति का रिश्ता संपन्न और समृद्ध परिवार में होता है। 

टूटी-फूटी विवाह रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक अगर विवाह रेखा टूटी-फूटी है, तो प्रेम संबंध या विवाह में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। टूटी-फूटी विवाह रेखा होने से जातक के प्रेम संबंध कई बार टूटते हैं। वहीं अगर हथेली पर विवाह रेखा साफ और गहरी होती है, तो जातक को वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद मिलता है।
Copyright ©
Dwarikesh Informatics Limited. All Rights Reserved.